Advertisment

आडवाणी पर राहुल के बिगड़े बोल, कहा- 'बॉक्सर' मोदी ने पार्टी नेताओं को मारा मुक्का

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें एक ऐसा 'बॉक्सर' (मुक्केबाज) करार दिया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आडवाणी पर राहुल के बिगड़े बोल, कहा- 'बॉक्सर' मोदी ने पार्टी नेताओं को मारा मुक्का

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें एक ऐसा 'बॉक्सर' (मुक्केबाज) करार दिया, जिन्होंने लालकृष्ण आडवाणी जैसे अपनी पार्टी के नेताओं को मुक्का मारा और आम आदमी की राजनीति को पिचका दिया. उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि इसने अर्थव्यवस्था से लेकर छोटे व्यापारियों और किसानों तक का बुरा हाल किया. हरियाणा के भिवानी में एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा, "पिछले चुनाव में हिंदुस्तान ने रिंग में एक नए बॉक्सर- नरेंद्र मोदी को ला खड़ा किया. 56 इंच का सीना वाला रिंग में आया. उनको सामना करना था गरीबी, किसानों की समस्याओं और भ्रष्टाचार रूपी बॉक्सर का."

जनसमूह से तालियां मिलने पर उन्होंने आगे कहा, "देखने वाली भीड़ इस देश के लोग थे. नरेंद्र मोदीजी के कोच लालकृष्ण आडवाणी और (नितिन) गडकरी सहित समूची टीम भी मौजूद थी. उसके बाद देश ने कहा, ठीक है, यह बॉक्सर गरीबी से लड़ेगा, किसानों की समस्याओं को हल करेगा, भ्रष्टाचार खत्म करेगा और लोगों के खाते में 15 लाख रुपये डलवाने के लिए लड़ेगा." 

राहुल ने कहा, "पहली चीज इन्होंने यह की, कि कोच की तरफ देखा और आडवाणीजी के चेहरे पर मुक्का मारा. आडवाणीजी सदमे में हैं. इसके बाद वह धर धर धर धर..एक के बाद एक मुक्का मारते चल गए गडकरीजी पर, अरुण जेटलीजी पर."

उन्होंने कहा, "लोग देख रहे हैं. वह इसके बाद रिंग से नीचे कूद गए. लोगों ने सवाल किया कि वह रिंग से क्यों भाग गए, वह समस्याओं से लड़े कहां."

राहुल ने कहा, "लेकिन वह भीड़ के बीच चले गए और छोटे दुकानदारों को दो बार मुक्का मारा- नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लाकर. इसे बाद वह किसानों के पीछे दौड़े, जिन्होंने उनसे कहा, 'बॉक्सर साब, कृपया रिंग के अंदर जाइए और हमारे कार्ज माफ कीजिए' मगर वह किसानों को भी मुक्का मारने लगे..धर, धर, धर."

उन्होंने सवाल किया, "ये क्या हो रहा है? इस बॉक्सर को क्या यह समझ नहीं है कि उसे रिंग के अंदर लड़ना है?"

भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर पूर्व सांसद श्रुति चौधरी कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला भाजपा के धर्मबीर सिंह से है. श्रुति पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसी लाल की पोती और तोशाम से विधायक किरण चौधरी की बेटी हैं.

वर्ष 2014 के चुनाव में श्रुति चौधरी भाजपा के धर्मबीर सिंह से 1.3 मतों के अंतर से हार गई थीं और तीसरे पायदान पर रहीं. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राव बहादुर सिंह 7,000 मतों से हारे थे. राज्य की 10 संसदीय सीटों के लिए मतदान छठे चरण में 12 मई को होगा.

Source : IANS

Narendra Modi rahul gandhi Bhiwani
Advertisment
Advertisment