लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. केवल दो चरण रह गए हैं . पांच चरण की वोटिंग के बाद अब छठे चरण (Lok Sabha Election 6th phase) की 59 सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इनमें दिल्ली (delhi), हरियाणा(Hariyana) ,उत्तर प्रदेश (Uttar predsh) , बिहार (Bihar) , मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और झारखंड (Jharkhand) जैसे राज्य शामिल हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इन 59 सीटों में से बीजेपी ने सबसे अधिक 44, टीएमसी ने 8, कांग्रेस ने 2 और अन्य ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. पूर्वांचल में सिर्फ आजमगढ़ सीट सपा को जीत नसीब हुई थी.
यह भी पढ़ेंः 'चौकीदार चोर है' पर राहुल गांधी ने फिर बिना शर्त मांगी माफी, सुप्रीम कोर्ट से बोले- अब मामले को बंद कर दीजिए
उत्तर प्रदेश में इस फेज में अखिलेश यादव, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, जगदंबिका पाल, रीता बहुगुणा जोशी और निषाद पार्टी के प्रवीण निषाद, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, साध्वी प्रज्ञा की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं दिल्ली में शीला दीक्षित, हर्षवर्धन सिंह, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, विजेंदर सिंह जैसे दिग्गजों की भी किस्मत का फैसला वोटर करेंगे.
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश की वो 32 सीटें जो तय करेंगी नरेंद्र मोदी दोबारा आएंगे या नहीं
उत्तर प्रदेश (14)- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट है. कुल 174 प्रत्याशी मैदान में है. 2014 में 12 सीटें बीजेपी, एक सीट अपना दल और एक सीट सपा को मिली थी.
यह भी पढ़ेंः 'चौकीदारों का गांव है, यहां चोरों का आना वर्जित है', किसने लगाए पीएम मोदी के 'गांव' में पोस्टर
हरियाणा (10)- अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद सीट है. इस सभी सीटों को पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जीता था.
यह भी पढ़ेंः गुरदास में बोले सनी देओल, हम करेंगे सभी समस्याओं का समाधान
पश्चिम बंगाल (8)- झारग्राम, मेदिनीपुर, पूर्णिया, तामलुक, कांति, घाटल, बांकुरा और विष्णुपुर सीट है. 2014 में इन सभी आठ सीटों को टीएमसी जीतने में कामयाब रही थी.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी ने ढुबरी में एजीपी के जावेद इस्लाम पर खेला दांव, निगाहें हिंदू समेत मुस्लिम वोटों पर
मध्य प्रदेश (8) - राजगढ़, सागर, मुरैना, भिंड, गुना, विदिशा, , ग्वालियर और भोपाल सीटे हैं. 2014 में इन आठ में से बीजेपी सात सीटें जीतने में कामयाब रही थी, कांग्रेस को एक सीट मिली थी.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी पर संजय निरुपम का विवादित बयान, बताया औरंगजेब का आधुनिक अवतार
बिहार (8)- वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महराजगंज सीट है. इन सभी आठों सीटों को बीजेपी जीतने में कामयाब रही थी.
यह भी पढ़ेंः 'सेक्सी दुर्गा' फिल्म बनाने वालों, हिम्मत है तो पैगंबर मोहम्मद पर बनाकर दिखाओ: गिरिराज सिंह
दिल्ली (7)- चांदनी चौक, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली सीट हैं. इन सभी सातों सीटों को 2014 में बीजेपी जीतने में कामयाब रही थी.
झारखंड (4)-जमशेदपुर , गिरीडीह, धनबाद और सिंहभूम सीट है. 2014 में बीजेपी इन चारों सीटें का जीतने में कामयाब रही थी.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी ने सबसे अधिक 44, टीएमसी ने 8 सीटें जीती थी
- पूर्वांचल में सिर्फ आजमगढ़ सीट सपा को जीत नसीब हुई थी
- हरियाणा और दिल्ली की सभी सीटें बीजेपी ने जीती थी
Source : News Nation Bureau