दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के चुनावी महापर्व में हर कोई हिस्सा लेना चाहता है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल में देखने को मिला, जहां 103 साल की बुजुर्ग महिला श्यामा बाई जैन ने अपने देश में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए मतदान किया.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: सीधी और शहडोल में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
103 साल की श्यामा बाई जैन ने शहडोल (Shahdol) के पोलिंग बूथ 153 पर अपना वोट डाला. श्यामा बाई को घर से गाड़ी में बैठाकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर लाया गया. इसके बाद उनको व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ के अंदर जाने ले जाया गया. मतदान केंद्र के बाहर आने के बाद श्यामा बाई जैन ने अपना स्याही लगा अंगूठा दिखाया.
यह भी पढ़ें- कन्हैया कुमार को लेकर बढ़ी मुश्किल तो दिग्विजय सिंह ने लालू यादव के लिए कही ये बड़ी बात
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए आज पहले चरण में मतदान हो रहा है. आज प्रदेश की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 10,555,689 है. इनमें से 53,99,760 पुरुष वोटर और 51,55,751 महिला वोटर हैं, जबकि 178 अन्य हैं. 6 सीटों पर 108 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau