आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनवी गठबंधन का एक और मौका देते हुए शनिवार को कहा कि वह कांग्रेस के साथ दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 18 लोकसभा सीटों के लिए गठबंधन करने को तैयार है. आप नेता मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यद्यपि आप कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण पैदा हुई थी, लेकिन आज का राजनीतिक परिदृश्य अलग है और प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश के लिए खतरनाक हैं. उन्होंने कहा, "आज की राजनीतिक तस्वीर अलग है और मोदी-शाह की जोड़ी देश के लिए खतरनाक है. चाहे यह सामाजिक ताने-बाने की बात हो या संस्थानों की. वे देश के लिए बहुत खतरनाक हैं. उन्होंने कहा कि आप गैर भाजपा ताकतों से भाजपा को रोकने की उम्मीद में हाथ मिलाने को तैयार है. "हम मानते हैं कि गैर भाजपा दल एकसाथ मिलकर दोनों (मोदी-शाह) को रोक सकते हैं.
यह भी पढ़ें - नेटफ्लिक्स के सीईओ हेस्टिंग्स नहीं होंगे फेसबुक बोर्ड में शामिल
उन्होंने कांग्रेस पर एक महीने का समय बर्बाद करने का आरोप भी लगाया. आप नेता ने कहा, "हम दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गोवा और चंडीगढ़ में 33 सीटों पर भाजपा को हराना चाहते हैं. सिसोदिया ने कहा कि आप का विचार यह है कि गठबंधन पंजाब (13), हरियाणा (10), गोवा (2), चंडीगढ़ (1) और दिल्ली (7) में कुल 33 सीटों पर भाजपा को रोक सकता है. "यदि मिल कर लड़े तो हम भाजपा को रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल गोवा और पंजाब पिक्च र में नहीं हैं. "लेकिन हरियाणा और चंडीगढ़ क्यों नहीं? अकेले दिल्ली में गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है."
यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने 3 राज्यों के लिए 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जानिए किस-किस को मिला टिकट
उन्होंने कहा कि अभी भी समय है यदि कांग्रेस वाकई में भाजपा को रोकना चाहती है तो उसे दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ की 18 सीटों पर हाथ मिलाना चाहिए. उन्होंने कहा, "यदि कांग्रेस चाहे तो भाजपा को इन सीटों पर रोका जा सकता है. सप्ताह के प्रारंभ में आप ने कहा था कि कांग्रेस यदि दूसरे राज्यों में गठबंधन को तैयार नहीं है, जहां आप बेहतर स्थिति में हैं, तो सिर्फ दिल्ली में गठबंधन की कांग्रेस की मांग गलत और अव्यावहारिक है.
Source : IANS