Advertisment

पूछ रहा विकास, अपने अधिकांश MP को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है सत्ताधारी दल: अखिलेश

अखिलेश समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पूछ रहा विकास, अपने अधिकांश MP को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है सत्ताधारी दल: अखिलेश

अखिलेश समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

Advertisment

अखिलेश समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. उन्होंने BJP द्वारा सांसदों के टिकट काटे जाने की खबरों पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है. बता दें बीजेपी छत्‍तीसगढ़ में अपने सभी सांसदों का टिकट काट रही है.

उन्होंने ट्वीट किया, "विकास पूछ रहा है.. सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है? इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फेल हो चुके हैं. ये फार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए. "

यह भी पढ़ेंः बीजेपी की पहली लिस्‍ट आज होगी जारी, इन सांसदों के टिकट कटने तय

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी में मौजूदा सांसदों में से कुछ लोगों टिकट काटे जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि ऐसे दो दर्जन से अधिक सांसद हैं जिनके टिकट काटे जा सकते हैं. हलांकि, अभी पार्टी की ओर ऐसी कोई अधिकृत सूचना जारी नहीं की गई है और न ही कोई चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Lok Sabha Election rahul gandhi bhupesh-baghel Lok Sabha Election 2019 In Chhattisgarh Lok Sabha Election 2019 Date In Chhattisgarh Lok Sabha Election 2019 Candidates List
Advertisment
Advertisment