इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को दिया नोटिस, पूछा 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा रिश्वत की श्रेणी में क्यों नहीं

अदालत ने इस मामले में चुनाव आयोग से जवाब मांगा है, कांग्रेस और चुनाव आयोग को दो हफ्ते का वक्त दिया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को दिया नोटिस, पूछा 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा रिश्वत की श्रेणी में क्यों नहीं

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया है. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को नोटिस जारी किया है. अदालत ने पूछा कि इस तरह की घोषणा वोटरों को रिश्वत देने की कैटगरी में क्यों नहीं है. क्यों न पार्टी के खिलाफ पाबंदी या दूसरी कोई कार्रवाई की जाए. अदालत ने इस मामले में चुनाव आयोग से भी जवाब मांगा है. कांग्रेस पार्टी और चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया गया है. हाईकोर्ट के वकील मोहित कुमार ने पीआईएल दाखिल की थी. चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर और एसएम शमशेरी की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई.

यह भी पढ़ें - नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने इंडियन आर्मी पर दिया विवादित बयान, जानें क्या है मामला

ये है कांग्रेस के घोषणापत्र 

  • गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रुपए दिए जाएंगे.
  • कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो 22 लाख खाली पदों को मार्च 2020 तक भर देगी.
  • 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिया जा सकता है.
  • हिन्दुस्तान के युवाओं को बिजनेस खोलने के लिए किसी तरह की कोई मंजूरी नहीं लेनी होगी.
  • मनरेगा के तहत 100 से 150 दिन गारंटी रोजगार कर दिया जाएगा.
  • किसान अगर कर्ज नहीं चुका पा रहा है तो इससे सिविल अपराध माना जाएगा.
  • शिक्षा सेक्टर के लिए हमने तय किया है कि जीडीपी का छह फीसदी पैसा हिन्दुस्तान की शिक्षा के लिए दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

congress Uttar Pradesh lok sabha election 2019 Congress Manifesto allahabad high court 72 thousand
Advertisment
Advertisment
Advertisment