2G घोटाले के आरोपी यूनिटेक के संजय चंद्रा के साथ संबंधों को लेकर विवादों में घिरे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, टीवी चैनल का दावा

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने किराये से करोड़ों रुपये भी कमाए. चैनल का यह भी दावा है कि राहुल गांधी को किराये से बेहिसाब फायदा हुआ.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
2G घोटाले के आरोपी यूनिटेक के संजय चंद्रा के साथ संबंधों को लेकर विवादों में घिरे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, टीवी चैनल का दावा

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

2G घोटाले के आरोप में जेल में बंद यूनिटेक के मालिक संजय चंद्रा से राहुल गांधी के कथित संबंधों को लेकर एक टीवी चैनल ने बड़ा खुलासा किया है. चैलन का दावा है कि राहुल गांधी ने संजय चंद्रा से सिग्‍नेचर टावर 2 में प्रापर्टी खरीदी थी और उसे किराये पर दे दिया. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने किराये से करोड़ों रुपये भी कमाए. चैनल का यह भी दावा है कि राहुल गांधी को किराये से बेहिसाब फायदा हुआ. चैनल का दावा है कि राहुल गांधी की प्रॉपर्टी से जुड़े दस्‍तावेज उसके पास हैं, जिसके कई पेजों पर राहुल गांधी के हस्‍ताक्षर भी हैं.

उठे ये सवाल

  • क्‍या राहुल गांधी को नहीं पता था कि कंपनी पर घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं?
  • राहुल गांधी के पास पैसा कहां से आया?
  • राहुल गांधी ने यूनिटेक को 2010-11 में कितना पैसा दिया?
  • किस तर्क पर राहुल गांधी ने घोटालेबाज कंपनी में पैसा लगाया?
  • क्‍या राहुल गांधी को नहीं पता था कि सरकार कंपनी की जांच कर रही है?

संबित पात्रा ने भी लगाए थे आरोप

रिपब्‍लिक टीवी ने मंगलवार को जो खुलासा किया है, उसके बारे में बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने भी कुछ दिनों पहले इसी तरह के आरोप लगाए थे. संबित पात्रा ने कहा था- '2007 से 2012-13 तक इसी फार्म हाउस को एक और कंपनी को रेंट पर दिया गया था, जिससे भाई-बहन ने 3 करोड़ रुपये कमाए थे.' संबित पात्रा ने कहा था, ' राहुल गांधी ने अक्टूबर 2010 में गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर-2 में दो कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदते हैं. 7 करोड़ की प्रॉपर्टी में लिखा पढ़ी सिर्फ 4 करोड़ रुपये की थी. यूनिटेक का नाम 2जी स्कैम में आया था. यूनिटेक से प्रॉपर्टी खरीदते हैं. यूनिटेक के मालिक जेल में थे, लेकिन 2012 में वह छूट गए थे.'

एचबीसी में भी रकम का आरोप
संबित्र पात्रा ने आरोप लगाया था, 'एचबीसी में भी राहुल गांधी का शेयर था , लेकिन 2009 में यह बंद हो गया. अगर ये शेयर बेचे गए तो रकम कहां गई. जीजा और साले दोनों एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं. राहुल और राबर्ट दोनों एक हैं. असली गुनहगार राहुल गांधी हैं. हिंदुस्तान की राजनीति में राहुल गांधी जी किस प्रकार के एसेट हैं, वो सब जानते है और कई बार उनको 'Non performing Asset' के बारे में भी बताया गया है.'

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi 2G Uniteck Sanjay Chandra
Advertisment
Advertisment
Advertisment