पाकिस्तान के बालाकोट और पीओके में एयर फोर्स की कार्रवाई के सबूत मांगने वाले विपक्षी नेताओं को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आड़ हाथों लिया. गुजरात के सूरत में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'ममता जी सबूत मांग रही है, राहुल बाबा कह रहे हैं इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है, अखिलेश कहते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए. शर्म महसूस होती है ऐसे बयान पाकिस्तान के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं.'
BJP President Amit Shah on IAF #AirStrikes: Mamata ji asks for proof, Rahul baba says it is being politicised, Akhilesh says it should be investigated. Feel ashamed, such statements bring a smile to Pakistan's face. #Surat #Gujarat pic.twitter.com/lFiP7Gy0pd
— ANI (@ANI) March 3, 2019
अमित शाह ने आगे कहा, 'पहले हमारे जवानों का सिर काट दिया जाता था उनका अपमान किया जाता था लेकिन आज कि स्थिति ऐसी है कि हमारा जवान F-16 को उड़ाने के दौरान पाकिस्तान में गिर गया और 24 घंटे के भीतर वापस आ गया. ये बदलाव इसलिए आया है क्योंकि यह बदलवा नरेंद्र मोदी इच्छा शक्ति के कारण हुआ है.'
BJP President Amit Shah in Surat: Earlier our jawans used to be beheaded and insulted but today situation is such that when our jawan fell in Pakistan while shooting down an F-16, within 24 hours he was back. This change is because of Narendra Modi's will power. #Gujarat pic.twitter.com/wwfYg3pSxW
— ANI (@ANI) March 3, 2019
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक, मौजूदा स्थिति का लिया जायजा
बीजेपी अध्यक्ष सूरत में रैली करने के बाद अहमदाबाद में भी रविवार को सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद हर कोई यहीं सोच रहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक इस बार नहीं हो सकता है, अब क्या होगा? उस समय पीएम मोदी की सरकार ने 13वें दिन हवाई हमला किया और 250 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया.
BJP President Amit Shah in Ahmedabad, Gujarat: After Pulwama attack everyone thought "surgical strikes can't be done this time, what will happen now?" At that time PM Modi's govt did an airstrike on the 13th day and killed more than 250 terrorists. pic.twitter.com/A02kuMU9FM
— ANI (@ANI) March 3, 2019
अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद को तनिक भी बर्दाश्त न करने की सरकार की नीति को देश और दुनिया के सामने रखा है.
Source : News Nation Bureau