Amit Shah File Nomination: अमित शाह ने गांधीनगर सीट से भरा नामांकन, जानें इस सीट का इतिहास

Amit Shah File Nomination: गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भरा नामांकन, 6 बार आडवाणी तो एक बार अटल बिहार वाजपेयी ने भी दर्ज की है यहां से जीत, राजेश खन्ना का स्टारडम भी नहीं आया था काम.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Amit Shah File Nomination From Gandhinagar Lok Sabha Seat

Amit Shah File Nomination From Gandhinagar Lok Sabha Seat ( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

Amit Shah File Nomination: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह ने शुक्रवार 19 अप्रैल को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. अमित शाह ने इस मौके पर लोगों से पहले चरण के मतदान के दौरान बढ़चढ़ कर मतदान की अपील की और एक बार फिर दोहराया कि इस बार एनडीए 400 पार करेगी आंकड़ा. बता दें कि गांधीनगर सीट का इतिहास काफी रोचक रहा है. यहां पर शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पकड़ मजबूत रखी है. आइए जानते हैं कि गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट का इतिहास

कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी की सेंध
गांधीनगर लोकसभा सीट की बात करें तो 1967 में यह सीट बनी. 1977 के चुनाव को छोड़ दिया जाए तो पांच में से चार बार इस चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. उस दौरान यह सीट कांग्रेस के गढ़ रूप में जानी जाती थी. लेकिन 1989 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने सेंध लगाई और इसके बाद से ही इस सीट पर बीजेपी ने अपना वर्चस्व बनाए रखा. बीजेपी नेता शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस प्रत्याशी कोकिला व्यास को हरा कर यहां से पहली बार कमल खिलाया. 

यह भी पढ़ें - Prominent Candidate Voting: नितिन गडकरी से लेकर अगाथा संगमा तक इन दिग्गजों ने डाला वोट

अटल और आडवाणी ने भी यहां से जीते चुनाव
वाघेला की इस जीत के बाद गांधीनगर लोकसभा सीट गुजरात में बीजेपी  की जीत और शक्ति दोनों का ही केंद्र बन गई. इसके बाद इस सीट पर बीजेपी के महारथी कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने भी यहां से चुनाव लड़ा और जोरदार जीत दर्ज की. पांच वर्ष बाद इस सीट पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने भी चुनाव लड़ा और सफलता प्राप्त की. 

राजेश खन्ना भी यहां नहीं जीत पाए चुनाव
सुपर स्टार राजेश खन्ना को गांधीनगर का दामाद कहा जाता है, बावजूद इसके उनका जादू भी इस सीट पर नहीं चला और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजेश खन्ना को यहां से हार का मुंह देखना पड़ा. राजेश खन्ना को 61164 वोटों हार मिली. 

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: दो रुपए में करें असली-नकली वोटर की पहचान, EC ने किया धांसू इंतजाम

लालकृष्ण आडवाणी ने रचा इतिहास
गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने इतिहास रचा. उन्होंने 1998, 99, 2004, 2009 और 2014 समेत पांच लोकसभा चुनाव में यहां से जीत दर्ज की. हालांकि इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने यहां से अपना दूसरे कद्दावर नेता अमित शाह को मौका दिया और 2019 में अमित शाह ने यहां से बड़ी जीत दर्ज की. एक बार फिर 2024 में अमित शाह ने यहां से नामांकन दाखिल किया है. 

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election Lok Sabha Election 2024 amit shah Gandhinagar Lok Sabha Seat History Amit Shah File Nomination Guajrat Lok Sabha Seat
Advertisment
Advertisment
Advertisment