Amit Shah Net Worth: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों चुनावी प्रचार में जुटे हैं. तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर प्रचार आज खत्म हो जाएगा. अमित शाह ने 19 अप्रैल को गुजरात की गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था. इसमें उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. इसमें जानकारी दी गई कि उनके पास कुल संपत्ति 65.67 करोड़ रुपये की है. इसमें सबसे खास बात ये है कि बीते पांच सालों में अमित शाह की संपत्ति में 100 गुना इजाफा देखा गया है. बीते लोकसभा चुनाव यानि 2019 में उन्हेंने जो ब्योरा दिया था, उसमें उनकी संपत्ति 30.49 करोड़ रुपये बताई गई थी.
ये भी पढ़ें: Bajrang Punia : बजरंग पूनिया को बड़ा झटका, NADA ने किया सस्पेंड, टूट सकता है पेरिस ओलंपिक का सपना
17.46 करोड़ रुपये शेयर बाजार में भी इंवेस्ट किए
अमित शाह के पास कुछ 2023 करोड़ रुपये की चल संपत्ति मौजूद है. इसके साथ अन्य एसेट्स के रूप में कैश, बैंक सेविंग्स, डिपॉजिट, विरासत में मिली प्रॉपर्टी भी हैं. इसमें सोने और चांदी के जेवर भी हैं. अमित शाह ने करीब 17.46 करोड़ रुपये के शेयर बाजार में भी इंवेस्ट किए हैं. उनके पास 72.87 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने हैं. चुनावी हलफनामे में अमित शाह के पास कार मौजूद नहीं है. उनकी पत्नी सोनल शाह के पास करीब 22.46 करोड़ रुपये की चल संपत्ति मौजूद है. इस संपत्ति में बैंक डिपॉजिट, कैश, बैंक सेविंग, स्टॉक इन्वेस्टमेंट के अलावा 110 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के गहने शामिल हैं.
16.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति मौजूद है
अमित शाह के पास इस समय 16.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति मौजूद है. उनके पास प्लॉट, घर के साथ कृषि योग्य भूमि भी मौजूद है. भाजपा उम्मीदवार के पास आश्रम रोड, थलतेज, गांधीनगर, वडनगर, डासकरोई में प्रॉपर्टी मौजूद है. पत्नी सोनह शाह के पास भी अलग-अलग जगहों पर करीब 65.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. अमित शाह ने अपने हलफनामे में खुलासा किया है कि वह एक समाजसेवी किसान हैं. उन पर तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसके साथ उन्होंने शेयर्स, डिविडेंड्स, प्रॉपर्टीज से मिलने वाले किराए का विवरण भी दिया है.
Source : News Nation Bureau