BJP की एक और लिस्ट जारी, अमरावती से नवनीत राणा को टिकट

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने  7वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अमरावती से बीजेपी ने नवनीत राणा को उम्मीदवार बनाया है. वह पहले निर्दलीय सांसद थीं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
navneet rana

नवनीत राणा, बीजेपी उम्मीदवार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने  7वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अमरावती से बीजेपी ने नवनीत राणा को उम्मीदवार बनाया है. वह पहले निर्दलीय सांसद थीं. वहीं, कर्नाटक के चित्रदुर्ग (SC)सीट से दोविंद करजोल को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अपनी सातवीं लिस्ट में लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों का ऐलान किया है.लोकसभा चुनाव को लेकर अमरावती से नवनीत राणा की उम्मीदवारी का विरोध जोरों पर हुआ था. प्रहार जनशक्ति पार्टी ने राणा का जमकर विरोध किया था. प्रहार जनशक्ति पार्टी  महायुती गठबंधन में शामिल है.  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चू कडू ने कहा है कि आज मेरी सीएम से मुलाकात हुई थी. उस मुलाकात में मैंने उन्हें वर्धा, अकोला, अमरावती और यवतमाल जिलों के बारे में जानकारी दी.

Source : News Nation Bureau

navneet rana navneet rana from amravati navneet rana ravi rana MP Navneet Rana
Advertisment
Advertisment
Advertisment