Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को झटका दे सकता है अपना दल, अनुप्रिया पटेल लेंगी फैसला

बीजेपी भले ही 80 लोकसभा सीटों वाली यूपी में 74 सीट जीतने का दावा कर रही है, लेकिन उनके इन दावे पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी पानी फेर सकती है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को झटका दे सकता है अपना दल, अनुप्रिया पटेल लेंगी फैसला

अनुप्रिया पटेल (फाइल फोटो)

Advertisment

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी भले ही 80 लोकसभा सीटों वाली यूपी में 74 सीट जीतने का दावा कर रही है, लेकिन उनके इन दावे पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी पानी फेर सकती है. चुनाव से पहले बीजेपी को एक बार फिर झटका लग सकता है. अपना दल ने बीजेपी को जो चेतावनी दी थी, उसकी समयसीमा 20 फरवरी को खत्म हो चुकी है. अपना दल ने कहा कि वह बिना किसी दबाव के अपना फैसला लेने को स्वतंत्र है. अब पार्टी अपना फायदा-नुकसान खुद भांप सकती है. अब वह बीजेपी के साथ रहेगी या नहीं, इसका फैसला पार्टी की बैठक में होगा. बीजेपी अब अपना दल की समस्याओं पर दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. 

यह भी पढ़ें ः अनुप्रिया पटेल का यूपी सरकार पर हमला, कहा-पिछड़ों को आपस में लड़ाना चाहती प्रदेश सरकार

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमने कुछ समस्याओं को बीजेपी के नेताओं के सामने रखा था और उसके समाधान के लिए 20 फरवरी तक का समय दिया गया था. लेकिन, तय समय सीमा में समस्याओं को समाधान नहीं हुआ. साथ ही बीजेपी ने इस मामले में कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखाई. इस केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इससे यह लगता है कि बीजेपी को अपना दल की समस्याओं में कोई दिलचस्पी नही है. इसलिए अब अपना दल अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र है. जल्द ही होने वाली पार्टी की बैठक में यह तय होगा कि आगे क्या करना है. बता दें कि इससे पहले अपना दल ने बीजेपी को कहा कि या तो वे अपने सहयोगियों के साथ व्यवहार सुधारें या तो पार्टी 'कोई भी निर्णय' ले सकती है.

यह भी पढ़ें ः लोकसभा चुनाव 2019 : बीजेपी और अपना दल में भी सबकुछ ठीक नहीं है

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 'टकराव' को स्पष्ट किया था. पटेल ने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष और अपने पति आशीष पटेल के उस बयान के साथ खड़ी हैं जिसमें उन्होंने राजग में छोटे सहयोगी दलों के साथ भाजपा के 'व्यवहार' पर निराशा जताई थी. आशीष ने हाल ही मिर्जापुर में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि छोटे सहयोगी दल राजग के बड़े घटक दल बीजेपी द्वारा 'उपेक्षित' महसूस करती हैं.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election BJP lok sabha election 2019 UP Utter Pradesh Anupriya Patel Apna Dal PM Narand Modi apna dal up
Advertisment
Advertisment
Advertisment