अब अरुण जेटली ने राहुल गांधी की डिग्री पर उठाए सवाल, कहा- बिना MA के कैसे किया MPhil?

अरुण जेटली राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस यह भूल गई है कि गांधी की अकादमिक योग्यता की एक सार्वजनिक जांच से कई सारे प्रश्न खड़े हो सकते हैं

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अब अरुण जेटली ने राहुल गांधी की डिग्री पर उठाए सवाल, कहा- बिना MA के कैसे किया MPhil?

अरुण जेटली (फाइल फोटो)

Advertisment

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस यह भूल गई है कि गांधी की अकादमिक योग्यता की एक सार्वजनिक जांच से कई सारे प्रश्न खड़े हो सकते हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने किसी परास्नातक (एमए) की डिग्री बगैर एम.फिल की डिग्री हासिल कर ली है.

जेटली ने फेसबुक पर कहा, 'भाजपा उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाने वाले पूरी तरह भूल गए हैं कि राहुल गांधी की अकादमिक साख की एक सार्वजनिक जांच से ढेर सारे सवाल उठ सकते हैं. आखिर उन्होंने किसी परास्नातक डिग्री के बगैर एम.फिल की डिग्री हासिल की है.'

और पढ़ें: नीतीश महागठबंधन में वापस आकर खुद को पीएम और तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते थे: राबड़ी देवी

जेटली की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गांधी के एक परोक्ष संदर्भ में आरोप लगाया था कि 'उनका कैम्ब्रिज का सर्टिफिकेट कहता है कि उनका नाम राहुल विंसी है और उन्होंने एम.फिल किया है और नेशनल इकॉनॉमिक प्लानिंग एंड पॉलिसी में फेल हैं.'

स्वामी ने कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी का एक सर्टिफिकेट भी ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया है कि राहुल विंसी को नेशनल इकॉनॉमिक प्लानिंग एंड पॉलिसी में 58 प्रतिशत अंक, जबकि कुल 62.8 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. सर्टिफिकेट कहता है कि पासिंग मार्क 60 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें: मंगलरू में PM बोले- ये मोदी है, जो केवल मक्खन पर नहीं पत्थर पर भी लकीर खींचता है

स्वामी ने इसके पहले राहुल गांधी पर चार पासपोर्ट रखने के आरोप लगाए थे, और उन्होंने कहा था कि उसमें से एक पासपोर्ट राहुल विंसी के नाम से है. उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी के फेल होने का सर्टिफिकेट है.

इसके पहले कांग्रेस ने स्मृति ईरानी द्वारा अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में निर्वाचन आयोग को विरोधाभासी हलफनामे सौंपने के खिलाफ आयोग से शिकायत की थी.

Source : IANS

rahul gandhi lok sabha election 2019 MPhil Arun Jaitley education qualification
Advertisment
Advertisment
Advertisment