बाबा रामदेव साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में उतरे, बोले आतंकी नहीं राष्ट्रवादी महिला हैं

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए रामदेव ने कहा कि चौकीदार चोर नहीं 'प्योर' है, दोबारा प्रधानमंत्री बनना 'श्योर' है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बाबा रामदेव साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में उतरे, बोले आतंकी नहीं राष्ट्रवादी महिला हैं

बाबा रामदेव (फाइल फोटो)

Advertisment

योगगुरु बाबा रामदेव ने यहां साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को राष्ट्रवादी बताते हुए कहा कि महज संदेह के आधार पर उन्हें नौ साल तक गिरफ्तार कर जेल के अंदर रखा गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया, जैसे वह कोई आतंकवादी हैं. पटना में शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री का एजेंडा केवल देश है. प्रधानमंत्री का एजेंडा भारत को महाशक्ति बनाने का है, जिसके लिए वह रोजाना 16-20 घंटे काम कर रहे हैं. योग गुरु ने कहा, "यह लोकसभा चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. अगले 20-25 वषों में भारत कैसा हो, इस चुनाव से तय होगा. देश में सामाजिक, आर्थिक बदलाव यह चुनाव तय करेगा."

चौकीदार को लेकर विपक्षियों द्वारा की गई टिप्पणी पर रामदेव ने कहा कि चौकीदार 'प्योर' है और उसका प्रधानमंत्री बनना 'श्योर' है. उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के नाम की आंधी थी, इस चुनाव में सुनामी चल रही है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे रामदेव ने साध्वी प्रज्ञा के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, "यह गुनाह की पराकाष्ठा थी. आपने सिर्फ संदेह के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया और नौ सालों तक उसे शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी.

वह संन्यासिनी कैंसर से प्रभावित हो गईं. वह आतंकवादी नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी महिला हैं. बेगूसराय से वामपंथी दलों के साझा उम्मीदवार कन्हैया कुमार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं भी कन्हैया के वंशज से आता हूं, परंतु वह वृंदावन वाले हैं. अब यहां कहां का कन्हैया आया है, नहीं मालूम."

Source : IANS

PM modi BABA RAMDEV Patna lok sabha election 2019 Sadhvi Pragya General Election 2019 chaukidar
Advertisment
Advertisment
Advertisment