दिल्ली में आज यानी मंगलवार को इलेक्शन रिजल्ट से पहले एनडीए घटक दलों के नेताओं के साथ बैठक हुई. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, रामविलास पासवान, हरसिमरत कौर, अनुप्रिया पटेल, राम आठवाले मौजूद थे. हालांकि इस बैठक में नीतीश कुमार नहीं पहुंचे. लेकिन अमित शाह की तरफ से आयोजित डिनर पार्टी में शामिल हुए. कुछ देर चली इस बैठक के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से इस बैठक में हुई चर्चा का जिक्र किया. नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि उन्होंने कहा कि यह चुनाव राजनीति से अलग था. आम जनता चुनाव लड़ रही थी. उन्होंने कहा कि nda का प्रयोग नेचुरल सिद्ध हुआ है. पीएम मोदी के दो तीन बातों का विशेष रूप से उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता लड़ रही है. यह चुनाव किसी को जिताने और हराने के लिए नहीं था, ये एक पुनर्जागरण का चुनाव था.
एनडीए बहुत परिश्रम करके टीम के रूप में काम किया
चुनाव अभियान में मैं बेफिक्र हो कर प्रचार कर रहा था, लगा कि प्रचार नही तीर्थ यात्रा कर रहा हूं. इस बार का चुनाव मुझे देश का तीर्थ यात्रा करने जैसा लगा. बैठक में सफलता पूर्वक 5 साल काम करने के लिए सभी मंत्रियों को धन्यवाद दिया. सबसे पहले राजनाथ सिंह, रामविलास पासवान, अनुप्रिया पटेल ने अमित शाह को धन्यवाद दिया. अमित शाह ने आभार प्रकट किया. मंत्रियो ने भी विचार रखे और बधाई दी. बीजेपी के नेता नरेंद्र तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज हुए बैठक के बारे में बताया. बीजेपी के बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, रामविलास पासवान, हरसिमरत कौर, अनुप्रिया पटले, राम आठवाले मौजूद थे. सभी ने पीएम को शॉल ओढ़ाकर बधाई दी है. अंत में पीएम का मार्ग दर्शन हुआ. पीएम ने कहा कि पूरा एनडीए बहुत परिश्रम करके टीम के रूप में काम किया है.
Source : News Nation Bureau