पीलीभीत से इस बार वरुण गांधी को भाजपा की ओर से टिकट नहीं मिला है. उनकी जगह पर जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. यहां पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. बुधवार को नामांकन का आखिरी दिन था. इस प्रक्रिया के खत्म होने के बाद यह साफ हो गया है कि वरुण गांंधी पीलीभीत से निर्दलीय चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे. लोग वरुण गांधी को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे थे. इस बीच वरुण गांधी ने एक भावुक पत्र जनता के नाम पर लिखा है. उन्होंने कहा, ‘भले ही कोई कीमत चुकानी पड़े, अपनी सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा’. यह पत्र उन्होंने एक्स पर अपने अधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने अपने पत्र में जनता के लिए लिखा, बिना किसी पद के भी आपके के लिए मेरे दरवाजे खुले रहने वाले हैं.
BJP MP from UP's Pilibhit, Varun Gandhi writes to his electorate towards the end of his term
"...My term as Pilibhit MP may be ending, but my relation with Pilibhit will not end till my last breath...I seek your blessings to continue to raise the voice of the common man, no… pic.twitter.com/Q3cwy438Dy
— ANI (@ANI) March 28, 2024
बेहद भावुक पत्र लिखा
वरुण गांधी ने अपने पत्र में लिखा, आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं, तो अनगिनत यादों ने उन्हें भावुक कर दिया है. उन्हें वो 3 साल का एक छोटा बच्चा याद आ रहा है, जो अपनी मां की उंगली पकड़ कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था. उसे क्या पता था कि एक दिन यह धरती उसकी कर्म भूमि हो जाएगी. वरुण ने आगे लिखा, “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं, उन्हें पीलीभीत की महान जनता की सेवा करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि महज एक सांसद के तौर पर नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर मेरी परवरिश और मेरे विकास में पीलीभीत से मिले आदर्श, सरलता और सहृदयता का काफी बड़ा योगदान है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: शिवसेना के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी और शाह समेत ये दिग्गज शामिल
पीलीभीत से सांसद रहना बड़ा सम्मान
पीलीभीत से सांसद रहने को लेकर वरुण गांधी ने खुद के जीवन का सबसे बड़ा सम्मान कहा है. उन्होंने कहा, “आपका प्रतिनिधि होना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान बताया. मैं अपनी क्षमता से आपके हितों को लेकर आवाज उठाता रहूंगा. एक सांसद के नाते मेरा कार्यकाल भले की खत्म हो गया हो. मगर पीलीभीत से उनके संबंध अंतिम सांस तक खत्म नहीं होने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau