देश का सट्टा बाजार भी कह रहा, 'अबकी बार फिर मोदी सरकार'

देश के चुनिंदा सट्टा बाजारों में भी मोदी लहर का दांव खेला गया है. हालांकि एग्जिट पोल और सट्टा बाजार के आकलन में थोड़ा अंतर है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
देश का सट्टा बाजार भी कह रहा, 'अबकी बार फिर मोदी सरकार'
Advertisment

रविवार को एग्जिट पोल (Exit Polls) के बाद देश के चुनिंदा सट्टा बाजारों (Satta Bazaar) में भी मोदी लहर का दांव खेला गया है. हालांकि एग्जिट पोल और सट्टा बाजार के आकलन में थोड़ा अंतर है. फिर भी लगभग सभी प्रमुख सट्टा बाजार भी 'अबकी बार फिर मोदी सरकार' (Modi Tsunami) की ही तस्वीर नुमायां कर रहे हैं. एग्जिट पोलों ने जहां बीजेपी नीत एनडीए (NDA) गठबंधन को 350 तक सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है, वहीं सट्टा बाजार का औसत 250 के आसपास है. हालांकि इतनी सीटें सिर्फ बीजेपी को मिलने का अनुमान जताया गया है.

यह भी पढ़ेंः ... तो इस वजह से IAF की मिसाइल ने उड़ाया था अपना ही विमान, 6 जवान हो गए थे शहीद

एनडीए पहुंच सकता है 325 तक
राजस्थान (Rajasthan) के फलोदी सट्टा बाजार की देश भर में खासी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता है. माना जाता है कि फलोदी सट्टा बाजार बड़ी हद तक वैज्ञानिक पद्धति से काम करता है. फलोदी सट्टा बाजार बीजेपी को 240 से 245 सीटें दे रहा है. इसी तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का नीमच बीजेपी को 247 से 250 सीटें दे रहा है. कांग्रेस (Congress) को भी लोकसभा चुनाव 2019 से फायदा मिलता दिख रहा है. नीमच सट्टा बाजार कांग्रेस को 77 से 79 सीटें दे रहा है. एनडीए का खाता 320 से 325 सीटों तक जा सकता है. दिल्ली और मुंबई के सट्टा बाजार बीजेपी को 238-241 सीटें दे रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: गोपालपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

कांग्रेस शासित राज्यों में भी बीजेपी का परचम
राज्यवार खासकर कांग्रेस शासित राज्यों की सट्टा बाजार में स्थिति की बात करें, तो फलोदी राजस्थान में बीजेपी को 21 से 22 सीटें दे रहा है. यानी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद राज्य में कांग्रेस महज तीन-चार सीटों पर ही जीतती दिख रही है. सूरत का सट्टा बाजार बीजेपी को 246 से 248 सीटें, तो गुजरात (Gujarat) में बीजेपी को 22 से 23 सीटें मिल रही हैं. कह सकते हैं कि एग्जिट पोल की ही तरह सट्टा बाजार भी 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की वापसी करार दे रहा है.

यह भी पढ़ेंः क्‍या होगा कल, आएगा तो मोदी ही या फिर 23 मई भाजपा गई

बीजेपी को पिछली बार मिली थीं 282 सीटें
गौरतलब है कि मोदी सूनामी में 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 282 सीटें जीती थी, जबकि अन्य सहयोगी दलों के साथ एनडीए को कुल 336 सीटें मिली थीं. 2014 के सापेक्ष बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव में 435 सीटों पर लड़ी है. कांग्रेस 2019 में 420 सीटों पर अपना भाग्य आजमा रही है. एनडीए (NDA) के कुनबे में इस बार 21 पार्टियों ने विश्वास जताया है, तो कांग्रेस नीत यूपीए (UPA) में 25 पार्टियां शामिल हैं. General Election Results 2019 से जुड़ी सारी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए News State के साथ.

Lok Sabha Election Results 2019 से जुड़ी सबसे विश्वसनीय और तेज जानकारी के लिए जुड़े रहिए News State के साथ- Click Here https://www.newsstate.com/election

HIGHLIGHTS

  • सट्टा बाजार भी कह रहा 'अबकी बार फिर मोदी सरकार'.
  • हालांकि एग्जिट पोल की तुलना में दे रहा कम सीटें.
  • बीजेपी को 250 तो कांग्रेस को 70-80 के आसपास सीटें.

Source : News Nation Bureau

मोदी वर्ल्ड कप 2019 Loksabha Elections 2019 election results 2019 23 May Vote Counting Betting Market Predicts BJP Back Loksabha Results 2019 कां
Advertisment
Advertisment
Advertisment