भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी कांग्रेस, एनसीपी, आरपीआई (क), स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करेगी.
गौरतलब है कुछ दिनों पहले भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरठ अस्पताल पहुंचे थे. चंद्रशेखर रावण को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हिरासत में ले लिया था. बाद में तबीयत खराब होने के कारण उन्हें इलाज के लिए मेरठ भेजा दिया गया था. दरअसल आचार संहिता लगने के बाद भी चंद्रशेखर बिना अनुमति के यह कार्यक्रम कर रहे थे. प्रशासन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भेजा दिया था.
Source : News Nation Bureau