Advertisment

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, MP में कमलनाथ के करीबी समेत 64 नेताओं ने छोड़ा 'हाथ' का साथ

लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल करने वाले नेताओं की चर्चा जोरों पर है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 64 नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
mp congress

बीजेपी में शामिल हुए 64 कांग्रेस के नेता( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

Congress Leaders Join BJP In Madhya Pradesh : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका है. मध्य प्रदेश में कमलनाथ के करीबी  और कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर समेत 64 नेताओं ने हाथ का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया.  मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी नेताओं की सदस्यता दिलाई. भोपाल बीजेपी दफ्तर में सभी नेताओं को अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा में शामिल कराया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और नीयत को देखते हुए बीजेपी में शामिल हुए हैं. जाफर ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सभी 29 लोकसभा सीटों पर इस बार भी जीत हासिल करेगी. 

भोपाल में प्रदेश कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सय्यद जाफर, कांग्रेस महामंत्री डॉ. मनीषा दुबे, पथरिया के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश श्रीधर, रतलाम जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल, आलोट विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश डागी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश मैनूखेड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गालाल अटोलिया, एनएसयूआई के जिला प्रभारी गोपाल सिसोदिया, बसपा के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश महासचिव डॉ. रामसखा वर्मा, पूर्व प्रचारक अभयराज सिंह भगवा पार्टी में शामिल हुए. 

इसके अलावा रतलाम के मध्यप्रदेश आई.टी.सेल महामंत्री अंकित पोरवाल, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री विरेन्द्र नायमा समेत 64 से अधिक नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा.  इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं छिदंवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू उपस्थित रहे.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Elections 2024 Dates Lok Sabha Elections 2024 Date Madhya Pradesh Cm madhya pradesh bjp news Madhya Pradesh BJP Leader
Advertisment
Advertisment