Advertisment

NN Opinion Poll: उत्‍तर प्रदेश में NDA पर भारी पड़ रहा सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन, बीजेपी को बड़ा नुकसान

आपके पसंदीदा न्यूज चैनल न्यूज नेशन ने अपने सबसे विश्वसनीय ओपिनियन पोल में उत्‍तर प्रदेश की जनता का मिजाज जाना.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
NN Opinion Poll: उत्‍तर प्रदेश में NDA पर भारी पड़ रहा सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन, बीजेपी को बड़ा नुकसान

big-loss-of-bjp-in-uttar-pradesh-nn-opinion-poll

Advertisment

देश में लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में उत्‍तर प्रदेश की आठ सीटें हैं. इस बार देश के हर नागरिक के मन में एक ही सवाल चल रहा है, अबकी बार किसकी सरकार? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आपके पसंदीदा न्यूज चैनल न्यूज नेशन ने अपने सबसे विश्वसनीय ओपिनियन पोल में उत्‍तर प्रदेश की जनता का मिजाज जाना.

न्यूज नेशन के Opinion Poll के मुताबिक, 4% लोगों की नजर में राम मंदिर इस चुनाव का मुद्दा है. जिन किसानों को लेकर राजनीतिक दल इतना हाय-तैबा मचा रहे हैं उसे केवल 4 फीसद लोग ही मुद्दा मान रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा ? सबसे ज्‍यादा लोग रोजगार को 22 फीसद लोग बड़ा मुद्दा मान रहे हैं. महंगाई को 18, भ्रष्टाचार को 11, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार 10 , महिला सुरक्षा / कानून व्यवस्था 9 और बिजली-पानी-सड़क को 7 फीसद लोग बड़ा मुद्दा मान रहे हैं.

बता दें उत्‍तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी, कांग्रेस, सपा-बसपा-आरएलडी (गठबंधन) में प्रमुख मुकाबला है. ज्‍यादतर सीटों पर दलों ने अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है. पिछले चुनावों की बात करें तो बीजेपी ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं कांग्रेस 2, सपा 5, अपना दल 2 और बीएसपी का खाता भी नहीं खुला.

वोटों की बाजी भी गठबंधन के हाथ

उत्‍तर प्रदेश के ताजा ओपिनियन पोल की बात करें तो इस लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी और इसके सहयोगी दलों को 37 फीसद वोट मिल रहे हैं जबकि सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन 39 फीसद वोट पाकर एनडीए पर भारी पड़ रहा है. ओपिनियन पोल के मुताबिक इस बार कांग्रेस को 12 फीसद वोट मिल रहे हैं. अन्‍य को 3 फीसद जबकि 9 फीसद लोगों ने अपनी राय जाहिर नहीं की है.

बीजेपी को बड़ा नुकसान

अगर सीटों की बात करें तो एनडीए को 36 सीटों का नुकसान हो रहा है. ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगी दल महज 37 सीटों पर सिमट रहे हैं. गठबंधन को सबसे ज्‍यादा फायदा हो रहा है. उसे 42 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हो रहा है.

ओपिनियन पोल में दूसरा सवाल पूछा गया कि क्या आप अपनी राज्य सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? इस सवाल का जवाब ये रहा..

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? 
हां 44%
नहीं 44%
कह नहीं सकते 12%

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? 
हां 45%
नहीं 45%
कह नहीं सकते 10%

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ?  
हां 49%
नहीं 41%
कह नहीं सकते 10%

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? 
हां 62%
नहीं 24%
कह नहीं सकते 14%

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? 
हां 60%
नहीं 29%
कह नहीं सकते 11%

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? 
हां 44%
नहीं 43%
कह नहीं सकते 13%

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? 
हां 49%
नहीं 33%
कह नहीं सकते 18%

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? 
हां 49%
नहीं 37%
कह नहीं सकते 14%

आपको क्या लगता है कि नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा ?
हां 46%
नहीं 43%

मोदी सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार का कोई ठोस आरोप नहीं है ?
सहमत 59%
असहत 31%
कह नहीं सकते 10%

मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर काम करती है ?
सहमत 50%
असहत 35%
कह नहीं सकते 15%

विदेशों में भारत की छवि पहले से बेहतर हुई है ?
सहमत 64%
असहत 24%
कह नहीं सकते 12%

बीजेपी नेताओं के हिंदुत्ववादी बयानों से मोदी सरकार की छवि खऱाब हुई है ?
सहमत 45%
असहत 39%
कह नहीं सकते 16%

मोदी सरकार का मुख्य ध्यान विकास पर है या राजनीति पर ?
विकास पर 49%
राजनीति पर 35%
कह नहीं सकते 16%

क्या राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी के आरोप में दम है ?
हां 38%
नहीं 44%
कह नहीं सकते 18%

क्या सामान्य वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने का लाभ बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में होगा ?
हां 47%
नहीं 32%
कह नहीं सकते 21%

क्या लोकसभा चुनाव में वोट डालते समय अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण आपके लिये मुद्दा होगा ?
हां 47%
नहीं 39%
कह नहीं सकते 14%

पिछले 4.5 साल में कुलमिलाकर आपके जीवन स्तर में क्या बदलाव आया है ?
पहले से बेहतर 38%
पहले जैसी ही 32%
पहले से खराब 17%
कह नहीं सकते 13%

Source : News Nation Bureau

BJP congress news-nation lok sabha election 2019 BSP RLD SP gathbandhan loksabha election 2019 lok sabha poll 2019 News Nation Opinion Poll nn opinion poll uttara pradesh
Advertisment
Advertisment