लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ. पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया. पप्पू यादव अन्य JAP नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. इससे पहले मंगलवार रात पप्पू यादव ने पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. तीनों नेताओं के बीच आगामी चुनाव को लेकर बातचीत हुई और रणनीति बनाई गई. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में इंडिया ब्लॉक की जीत सुनिश्चित करनी है. पप्पू यादव कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरेंगे. पप्पू यादव पूर्णिया से महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं.
इधर पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय होने पर कांग्रेस की प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष अखिलेश सिंह नाराज हो गए हैं. बताया जा रहा है कि अखिलेश सिंह को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, अखिलेश सिंह पप्पू यादव को पार्टी में विलय नहीं कराना चाहते थे. वह इसका कई बार विरोध भी कर चुके थे. हालांकि, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने उनकी नाराज़गी को दूर करने के लिए मुलाकात के लिए बुलाया है.
पप्पू यादव ने लालू परिवार की तारीफ की
बुधवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव की तारीफ की थी. पप्पू यादव ने इस बात का संकेत भी दिया कि अगर कांग्रेस पूर्णिया से उन्हें लोकसभा टिकट मिलती है तो वह अपनी पार्टी का विलय कर देंगे. पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं. उन्हें कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजा था. अब पप्पू यादव की पार्टी का भी कांग्रेस में विलय हो गया है. ऐसे में पप्पू यादव अब पूर्णिया से इंडिया ब्लॉक की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
Source : News Nation Bureau