बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ एक वकील ने आरा सिविल कोर्ट में केस दर्ज किया है. बिहार के समस्तीपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से बार-बार 'चौकीदार चोर है' कहने के लिए कह रहे थे. भीड़ को बार-बार यह कहने के लिए उकसा रहे थे. रैली में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
2019 के चुनावी महासंग्राम को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में दो रैली को संबोधित किया. पहले रायबरेली गए फिर इसके बाद अमेठी गए.