लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए 543 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव पूरा हुआ. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे(Lok sabha election 2019 23 May Result) आएंगे. इससे पहले हर किसी के मन में यह सवाल है कि क्या एनडीए एक बार फिर से सरकार बनाएगी या फिर महागठबंधन सत्ता की कुर्सी तक पहुंचेगा..या फिर थर्ड फ्रंट की सुगबुगाहट होगी तेज. आपके मन में उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए आपका पसंदीदा चैनल न्यूज स्टेट (News State) ने Exit Poll 2019 किया है जो आपको बताने जा रहा है कि इस बार किसकी सरकार बनने की संभावना है.
बिहार Exit Poll के मुताबिक-
बिहार में हमारे एग्जिट पोल (Exit Poll 2019) के मुताबिक बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी को 49 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिखाई दे रहा है. वोट शेयर को सीटों में तब्दील करते हैं तो बीजेपी-जेडीयू और एलजेपी वाली एनडीए को 29 से 31 सीट मिल सकती है. जो 2014 के चुनाव के आसपास ही है. यानी यहां एनडीए को ज्यादा नुकसान होता दिखाई नहीं दे रहा है.
बात महागठबंधन की करते हैं तो कांग्रेस-आरजेडी, आरएलएसपी, हम और वीआईपी को 41 प्रतिश वोट मिलता दिखाई दे रहा है. जब इसे सीटों में बदलते हैं तो 9 से 11 सीट मिलता दिखाई दे रहा है.
जबकि अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. लेकिन किसी निर्दलीय को सीट मिलता नहीं दिखाई दे रहा है. जबकि 2 प्रतिशत वोट NOTA को जा रहा है.
झारखंड में Exit Poll के मुताबिक-
झारखंड की बात करें तो बीजेपी- आजसू (BJP-AJSU) गठबंधन को 45 प्रतिशत वोट मिला दिखाई दे रहा है. सीटों की बात करें तो बीजेपी-आजसू को 9 से 11 सीट मिल सकती है.
वहीं कांग्रेस-आरजेडी-जेएमएम और जेवीएम गठबंधन की बात करें तो इन्हें 40 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. अगर इसे सीटों में तब्दील करते हैं तो 3 से 5 के बीच सीट मिलने की संभावना है.
वहीं अन्य के खाते में 12 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं लेकिन वो सीटों में बदलता दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि नोटा बटन को 3 प्रतिशत लोगों ने दबाया है.
बिहार में लोकसभा के 40 सीटे ये हैं-
बिहार में 40 सीटों पर सात चरण में इस बार चुनाव हुए. अररिया, आरा , उजियारपुर, औरंगाबाद, कटिहार, काराकाट, किशनगंज, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई जहानाबाद, झंझारपुर, दरभंगा, नवादा, नालंदा, पटना साहिब, पश्चिम चम्पारण, पाटलिपुत्र, पूर्णिया, पूर्वी चम्पारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, मधुबनी, मधेपुरा, महाराजगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सारण, सासाराम, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, हाजीपुर इन लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए.
बिहार में 2014 में लोकसभा चुनाव का परिणाम-
2014 में बीजेपी को 22 सीट (आरा, औरंगाबाद, बेगूसराय, बक्सर, दरभंगा, गया, झंझारपुर, मधुबनी, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, नवादा, पश्चिम चम्पारण, पाटलिपुत्र, पटना साहिब, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, सारण, सासाराम, शिवहर, सीवान, उजियारपुर व वाल्मिकीनगर) मिले थे.
वहीं एलजेपी को 6 सीट (हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर, वैशाली, मुंगेर व खगड़िया)
आरजेडी-3 सीट (भागलपुर, बांका, अररिया व मधेपुरा)
रालोसपा-3 (काराकाट, सीतामढ़ी व जहानाबाद)
जदयू : 2 (पूर्णिया व नालंदा)
कांग्रेस : 2 (किशनगंज व सुपौल)
एनसीपी : 1 (कटिहार)
झारखंड में लोकसभा की 14 सीट
कोडरमा, खूंटी, गिरिडीह, गोड्डा, चतरा, जमशेदपुर, दुमका, धनबाद, पलामू, रांची, राजमहल, लोहरदगा, सिंहभूम, हजारीबाग है.
साल 2014 का लोकसभा चुनाव परिणाम
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 12 सीट, झारखंड मुक्ति मोर्चा को 2 सीट मिली थी. वहीं, कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल पाई थी.
वोट प्रतिशत किसको कितना
बीजेपी को 40.1 प्रतिशत वोट, कांग्रेस को 15.02 प्रतिशत और झारखंड मुक्ति मोर्चा को 9.3 प्रतिशत वोट मिले थे.
Source : News Nation Bureau