बिहार में लोकसभा के 40 सीट हैं. जिसमें मु्ख्य पार्टी जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी हैं. 2014 के चुनाव में शिव सेना भी अपना दांव आजमाया था. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में कुल मतदाता 6 करोड़ 37 लाख 61 हजार 7 सौ 96 हैं. जिसमें पुरुषों की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 92 हजार 9 सौ 38 हैं. वहीं महिलाओं की संख्या 2 करोड़ 96 लाख 68 हजार 8 सौ 58 हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 1 करोड़ 87 लाख 79 हजार 2 सौ 30 पुरुषों ने वोट किए थे. वहीं 1 करोड़ 71 लाख 6 हजार 1 सौ 36 महिलाओं ने भी वोट किया था. टोटल वोटर टर्नआउट 56.28 फीसदी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी की रैली पर लालू प्रसाद यादव ने ली चुटकी, बोले-इतनी भीड़ तो हम पान की दुकान पर इकट्ठा कर लेते हैं
उधर 2014 के लोक सभा चुनाव में जेडीयू, शिव सेना, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और बीजेपी चुनावी मैदान में थे. जिसमें जेडीयू को 15.78 प्रतिशत वोट मिला था. कांग्रेस 8.42 प्रतिशत वोट पाने में कामयाब रही. वहीं बीजेपी 29.38 प्रतिशत पर रूक गई. बसपा को भी 2.13 प्रतिशत वोट मिला. अन्य ने सबसे ज्यादा 42.23 मत प्रतिशत पाया. 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीट में से बीजेपी ने 22 सीट पर जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने 6 सीट पर काबिज हुई. 4 सीट जीतकर आरजेडी तीसरे नंबर पर चले गए. कांग्रेस और जेडीयू को मात्र 2 सीट ही नसीब हुई. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 3 सीट पर सिमट गई. एनसीपी महज 1 ही सीट जीत पाई.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के रिश्ते में दूर के चाचा लगते हैं इमरान खान : राम बंसल
वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू को 24.04 प्रतिशत वोट मिला. कांग्रेस ने 10.26 प्रतिशत मत प्राप्त किया. बीजेपी 13.96 प्रतिशत पर ही सिमट गई. बसपा को भी 4.42 प्रतिशत वोट मिला. उधर अन्य को सबसे ज्यादा 46.42 प्रतिशत वोट मिला.
Source : News Nation Bureau