PM Modi in Bihar: अब जब भारत तेजी से विकसित हो रहा है, तो बिहार के तेज विकास का यही समय है. आज से 1,000 साल पहले, जब पश्चिम से भारत पर हमले होने शुरू हुए थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि भारत एक हजार साल की गुलामी में घिर जाएगा. जो बिहार देश को दिशा दिखाता था, वो ऐसे संकटों से घिरा की सब कुछ तबाह हो गया, लेकिन भारत के भाग्य ने, बिहार के भाग्य ने एक बार फिर करवट ली है. जब अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी, तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1,000 साल का भविष्य लिखेगा.
#WATCH | Addressing a public gathering in Darbhanga, Bihar, Prime Minister Narendra Modi says, "Just as there is a prince in Delhi, similarly there is a prince in Patna also. One prince has considered the whole country as his property since childhood and the other prince has… pic.twitter.com/iAQGgYapSD
— ANI (@ANI) May 4, 2024
कई बार इतिहास की एक घटना ही कई-कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है. 21वीं सदी में ये कालखंड ऐसा आया है, जब भारत फिर से अपनी सारी बेड़ियां तोड़ कर उठ खड़ा हुआ है. आज दुनिया में भारत की साख नई ऊंचाई पर है. आज भारत, चांद पर पहुंच गया है, जहां कोई नहीं पहुंचा. 10 साल पहले हम, दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे, सिर्फ 10 साल में हम, दुनिया की 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. जैसे एक शहजादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है. एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है. इन दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे हैं.
#WATCH | Bihar: Addressing a public gathering in Darbhanga, Prime Minister Narendra Modi says, "Today, under the leadership of CM Nitish Kumar, the NDA government is working for the development of Bihar. Our inspiration is Karpuri Thakur, to whom we had the fortune of giving… pic.twitter.com/dKEYg4QIDn
— ANI (@ANI) May 4, 2024
इनके रिपोर्ट कार्ड में सिवाय घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के कुछ नहीं है. आज नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है. हमारी प्रेरणा कर्पूरी ठाकुर जी हैं, कुछ समय पहले जिन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य हमें मिला है.
#WATCH | Addressing a public gathering in Darbhanga, Bihar, Prime Minister Narendra Modi says, "This period has come in the 21st century when India has once again broken all its shackles and stood up. Today India's reputation in the world has reached new heights. Today India has… pic.twitter.com/iI1fE9p1mN
— ANI (@ANI) May 4, 2024
बिहार में बोले PM मोदी ने कहा कि बाबा साहेब के नेतृत्व में संविधान सभा ने 75 साल पहले तय किया था कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते हैं. पंडित नेहरू ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया. लेकिन अब कांग्रेस पंडित नेहरू जी की भावना के विरुद्ध जा रही है, बाबा साहेब की पीठ में छूरा घोंप रही है, संविधान को तोड़ने में लगी है. कांग्रेस लगी हुई है कि OBC कोटे को कम करके, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया जाए और कांग्रेस की इस साजिश में आरजेडी भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. अब आरजेडी ने ये गिनना शुरू कर दिया है कि सेना में कौन हिंदू है, कौन मुसलमान है. ये लोग समाज को बांटने के लिए, देश की एकता तोड़ने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए जो सीने पर गोली खाता है, वो पहले भारतीय होता है. आरजेडी के लोग, उसे हिंदू, मुसलमान की नजर से देखते हैं.
Source : News Nation Bureau