बिहार में बोले PM मोदी- जैसे एक शहजादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है

PM Modi in Bihar: बिहार में बोले PM मोदी- जैसे एक शहजादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi( Photo Credit : ANI)

Advertisment

PM Modi in Bihar: अब जब भारत तेजी से विकसित हो रहा है, तो बिहार के तेज विकास का यही समय है. आज से 1,000 साल पहले, जब पश्चिम से भारत पर हमले होने शुरू हुए थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि भारत एक हजार साल की गुलामी में घिर जाएगा.  जो बिहार देश को दिशा दिखाता था, वो ऐसे संकटों से घिरा की सब कुछ तबाह हो गया, लेकिन भारत के भाग्य ने, बिहार के भाग्य ने एक बार फिर करवट ली है. जब अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी, तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1,000 साल का भविष्य लिखेगा. 

कई बार इतिहास की एक घटना ही कई-कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है. 21वीं सदी में ये कालखंड ऐसा आया है, जब भारत फिर से अपनी सारी बेड़ियां तोड़ कर उठ खड़ा हुआ है.  आज दुनिया में भारत की साख नई ऊंचाई पर है. आज भारत, चांद पर पहुंच गया है, जहां कोई नहीं पहुंचा.  10 साल पहले हम, दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे, सिर्फ 10 साल में हम, दुनिया की 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था  बन चुके हैं. जैसे एक शहजादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है.  एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है. इन दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे हैं.

इनके रिपोर्ट कार्ड में सिवाय घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के कुछ नहीं है. आज नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है.  हमारी प्रेरणा कर्पूरी ठाकुर जी हैं, कुछ समय पहले जिन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य हमें मिला है.

बिहार में बोले PM मोदी ने कहा कि बाबा साहेब के नेतृत्व में संविधान सभा ने 75 साल पहले तय किया था कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते हैं. पंडित नेहरू ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया.  लेकिन अब कांग्रेस पंडित नेहरू जी की भावना के विरुद्ध जा रही है, बाबा साहेब की पीठ में छूरा घोंप रही है, संविधान को तोड़ने में लगी है.  कांग्रेस लगी हुई है कि OBC कोटे को कम करके, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया जाए और कांग्रेस की इस साजिश में आरजेडी भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. अब आरजेडी ने ये गिनना शुरू कर दिया है कि सेना में कौन हिंदू है, कौन मुसलमान है. ये लोग समाज को बांटने के लिए, देश की एकता तोड़ने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.  मां भारती की रक्षा के लिए जो सीने पर गोली खाता है, वो पहले भारतीय होता है. आरजेडी के लोग, उसे हिंदू, मुसलमान की नजर से देखते हैं.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM Narendra Modi News pm-modi-rally pm modi rally in bihar PM Modi in Bihar pm modi rally today PM Narendra Modi in Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment