Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि चौथे चरण के लिए कल यानी सोमवार को मतदान होगा. चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को बंद हो चुका है. ऐसे में आगामी चरणों के लिए बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की राजधानी पटना में रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी के रोड शो में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पीएम मोदी भी रोड के दोनों तरफ खड़े सर्मथकों का अभिवादन कर रहे हैं. पीएम मोदी का यह रोड शो करीब तीन किलोमीटर लंबा होगा.
प्रधानमंत्री का रोड शो पटना के भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए उद्दोग भवन गांधी मैदान तक जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पटना साहिब सीट से एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव, पाटलिपुत्र सीट से रविशंकर प्रसाद आदि नेता मौजूद हैं.
पीएम मोदी के कार्यक्रम की बात करें तो वह रोड शो के बाद रात को राजभवन में ठहरेंगे. इसके बाद कल यानी 13 मई को सुबह नाश्ता करने के बाद पटना साहिब जाएंगे. तख्त श्री हरमिंदर साहिब में मत्था टेकने के बाद वह लंगर में शामिल होंगे. इसके बाद पीएम पटना एयरपोर्ट जाएंगे और फिर हेलीकॉप्टर से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण के लिए निकलेंगे.
Source : News Nation Bureau