हैदरबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने का एक बयान चर्चा में है. उनसे जब पूछा गया कि अगर आपकी इस सीट से जीत होती है तो क्या आप यहां भी योगी मॉडल लागू करेंगी. इस पर उन्होंने कहा कि बिलकुल अगर हम हैदराबाद से जीत दर्ज करते हैं यहां एक नहीं 10-10 बुलडोजर चलेंगे. माधवी लता ने कहा कि यह बात बिलकुल दुरुस्त है कि हैदराबाद के पुराने शहर में अतिक्रमण की वजह से बस मेट्रो और आधारभूत संरचना का काम नहीं हो पा रहा. अगर अमीर ने अवैध अतिक्रमण तरीके से किया है, तो मैं एक नहीं 10-10 बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दूंगी, लेकिन अगर गरीबों की वजह से हुआ है अतिक्रमण तो पहले पुनर्वास और उसके बाद विस्थापन की व्यवस्था करूंगी.
माधवी लता ने आगे कहा कि पीएम मोदी भाई ने सही कहा, जब पांच परिवारों जितने बच्चे एक परिवार में होंगे तो कैसे विकसित भारत बनेगा? परिवार नियोजन की पहल सबसे पहले आपातकाल में संजय गांधी की तरफ से हुई थी. मैं यह जरूर कहूंगी कि जब पांच परिवारों में दो-दो बच्चे होंगे, तो कल 10 बच्चे जन्म लेंगे, लेकिन जब एक ही परिवार में 10 बच्चे होंगे तो कैसे होगा विकास. इन बच्चों को आगे शिक्षा और रोजगार मिलने में परेशानी होगी और तब ओवैसी जैसे लोग उन्हें कट्टरपंत का शिकार बना लेंगे.
नवनीत राणा और ओवैसी के बयान पर बोलीं माधवी लता
बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने नवनीत राणा और ओवैसी के बयान पर भी पलटवार किया. लता ने कहा कि नवनीत राणा अपने बयान में यह कहना चाहती थी कि 15 सेकंड में आप बीजेपी को वोट डाल सकते हैं उससे परिवर्तन की बयार बह सकती है है. ओवैसी साहब ने भी बिल्कुल सही कहा कि जिस तरह की स्थितियां उन्होंने बना रखी है 15 सेकंड तो क्या 15 साल में भी हैदराबाद के लिए कुछ नहीं बदलने वाला है. ओवैसी की वजह से यह शहर आज अपनी विरासत खोने को मजबूर है. ओवैसी ने हैदराबाद को हासिए पर रख दिया है.
4 साल में करके दिखाएंगे 40 साल से ज्यादा विकास
भाजपा प्रत्याशी माधवी लता ने दावा किया कि 4 साल के भीतर 40 साल से ज्यादा का विकास करके दिखाएंगे. माधवी लता ने कहा कि इस बार ओवैसी का किला ढ़हने वाला है इसीलिए वह घबराए हुए हैं. हम 4 साल में इतना विकास करके दिखाएंगे जो ओवैसी परिवार 40 साल में भी नहीं कर पाए. इसमें बच्चे महिलाएं गरीबों और पिछड़ों के लिए सबसे पहले होगा काम.
Source : News Nation Bureau