बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर निशाना साधा, और कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार हर हाल में चली जाएगी. भदोही में बसपा-सपा की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा, 'मोदी सरकार में पांच वर्ष से भ्रष्टाचार चरम पर है. इसमें रक्षा सौदे भी अछूते नहीं रहे. देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. भाजपा के लोग तो अब शहीदों की शहादत को भुनाने में लगे हैं. इसी कारण अबकी बार भाजपा की सरकार जरूर चली जाएगी.'
और पढ़ें: सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- शहजादा हुआ फेल इसलिए शहजादी की हुई एंट्री
उन्होंने कहा, 'इस बार नमो-नमो की जनता छुट्टी कर देगी. अपनी गलत नीतियों की वजह से कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी थी. अब भाजपा अपनी कमियों की वजह से सत्ता से बेदखल होगी.'
सबका साथ-सबका विकास सिर्फ जुमलेबाजी तक सिमट कर रह गया
मायावती ने कहा, 'सबका साथ सबका विकास सिर्फ जुमलेबाजी तक सिमट कर रह गया है. योगी सरकार के आवारा जानवरों ने किसानों को बर्बाद कर दिया है. मुस्लिम समाज का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ है. मायावती ने कहा कि इन्हें सत्ता में आने नहीं देना है.'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'कांग्रेस के शासनकाल में गरीबी दूर नहीं हुई. पिछली सरकारों में दलितों, गरीबों, पिछड़ो को कानूनी अधिकार नहीं मिले हैं.'
अखिलेश ने कहा, 'संविधान न होता तो कुछ लोग जाकर घण्टा बजा रहे होते. देश की सरकार ने कोई काम नहीं किया. जो काम चल रहे थे, उसे भी बंद कर दिया गया. भाजपा के झूठ की जड़ों को हिलाने का काम महागठबंधन करेगा.'
वाराणसी में मोदी एक फौजी से डर गए
मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'जो वाराणसी में एक फौजी से डर गए, वह आतंकवाद और नक्सलवाद से क्या लड़ेंगे. भाजपा ने काम रोकने का काम किया है. पूरे देश की निगाहें उप्र पर हैं, पांच चरणों में जनता ने बहुत मदद की है. जौनपुर के लोग जो तय कर लेंगे, वही परिणाम आता है.'
इसके बाद मायावती और अखिलेश भदोही पहुंचे, और दोनों नेताओं ने एक रैली को संबोधित किया. मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कहा कि आज भाजपा की सरकार प्रदेश में है तो सरकार भदोही का नाम बदल कर संतकबीर नगर क्यों नहीं रख देती.
इसे भी पढ़ें:VIDEO: पुरुलिया में 'दीदी' के हिंसक बोल, 'मोदी को थप्पड़ मारने का मन करता है'
माया ने कहा कि जो बाबा योगी आज आप लोगों के बीच आकर वोट मांग रहे हैं, वह चुनाव के बाद अपने मठ में वापस चले जाएंगे.
बीजेपी ने रची है साजिश
उन्होंने बिना नाम लिए कहा, 'कांग्रेस का एक प्रत्याशी आजमगढ़ से भदोही आकर अखिलेश को समर्थन करने की बात कह रहा है. मुझे लगता है कि दाल में जरूर कुछ काला है. भाजपा ने अपने किसी कार्यकर्ता को कांग्रेस से चुनाव लड़ाकर गठबंधन के खिलाफ साजिश रची है.' मायावती रमाकांत यादव का जिक्र कर रही थीं, जिन्हें कांग्रेस ने भदोही से टिकट दिया है. रमाकांत यादव इसके पहले भाजपा में थे, और टिकट न मिलने के कारण कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा, 'इनके भाषण शौचालय से शुरू हो कर शौचालय पर ही खत्म होते हैं. 2014 में किए गए सभी वादे भूल गई सत्ताधारी सरकार. भाजपा और कांग्रेस दोनों में कोई अंतर नहीं है.'
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार में पांच वर्ष से भ्रष्टाचार चरम पर है
- योगी सरकार के आवारा जानवरों ने किसानों को बर्बाद कर दिया
- चुनाव के बाद योगी मठ वापस चले जाएंगे
Source : IANS