Advertisment

सट्टा बाजार में भी बीजेपी जीत रही है, लेकिन...

एक्जिट पोल के ज्यादातर नतीजों की तरह सट्टा बाजार में भी 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत बताई जा रही है, लेकिन वे एक्जिट पोल की तुलना में कुछ कम सीटें दे रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सट्टा बाजार में भी बीजेपी जीत रही है, लेकिन...

पीएम मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)

Advertisment

एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजों की तरह सट्टा बाजार में भी 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत बताई जा रही है, लेकिन वे एक्जिट पोल की तुलना में कुछ कम सीटें दे रहे हैं. सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कई शहरों के सट्टा बाजार भाजपा को 238 से 245 सीटें दे रहे हैं. राजस्थान में सट्टेबाज भाजपा को 242-245 सीटें दे रहे हैं, जबकि दिल्ली के सट्टा बाजार में यह संख्या 238-241 है। करीब-करीब यही आंकड़ा मुंबई का भी है. वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा ने 282 सीटें जीती थी, जबकि अन्य सहयोगी दलों के साथ राजग की कुल 336 सीटें थीं.

ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को अकेले बहुमत के करीब दिखाया गया है, वहीं सट्टा बाजार में यह आंकड़ा कुछ कम है. लेकिन राजग को वे पूर्ण बहुमत दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: मिम्स पर बोले विवेक ओबेरॉय, कहा- मेरी फिल्म को बंद कराने की है साजिश, NCW का कर रहा हूं इंतजार

आईएएनएस-सीवोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को 236 सीटें मिलने का अनुमान है. यह सट्टा बाजार के आकलन के करीब है.

सट्टा बाजार का मानना है कि कांग्रेस 75-82 सीटें जीत सकती है.कई एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि राजग को 312, संप्रग को 110 और अन्य को 98 सीटें मिल सकती हैं.

Source : IANS

BJP Election Result exit poll Exit Poll 2019 lok sabha election 2019 speculative market
Advertisment
Advertisment