भाजपा नेता हरीश खुराना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उन्होंने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि सुनीता केजरीवाल के पास दो वोटर आईडी कार्ड है. एक गाजियाबाद के साहिबाबाद में बना है वहीं दूसरा दिल्ली के चांदनी चौक में बना है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव होने से पूर्व दो वोटर कार्ड की सियासत जोरों पर चल रही है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अतिशी मर्लिना ने भाजपा उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें - BJP नेता गौतम गंभीर पर अतिशी ने लगाया आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप
उन्होंने भी आरोप लगाया था कि गौतम के पास दो वोटर आईडी कार्ड है. गौतम गंभीर ने इस आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी की नकारात्मक राजनीति है. अब बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीट हैं. यहां छठे चरण में सातों सीट पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे.
Source : News Nation Bureau