बिहार में एनडीए की सीटों के बंटवारे के बाद अब बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दर्द छलक उठा है. न्यूज़ नेशन से बातचीत में उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि कहा मुझे पता नहीं मेरे साथ ये क्यों हुआ? मेरा काम भी अच्छा था ,नवादा में मैंने बहुत कुछ किया है, आगे भी करूँगा. 2014 में जब बेगूसराय चाहा तो नवादा मिला और अब जब नवादा में हूं तो सीट गयी. मैं कार्यकर्ता था ,कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता रहूंगा. ये तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बता सकते हैं की मेरी ही सीट क्यों गयी. बता दें उनका संसदीय क्षेत्र नवादा लोजपा के खाता में चली गई है.
यह भी पढ़ेंः Lok Sbha Elections 2019: अकेली पड़ीं शीला दीक्षित, कांग्रेस-AAP के बीच गठबंधन लगभग तय
गौरतलब है कि पहले बीजेपी ने भी शनिवार देर रात तक बैठक कर बिहार के उम्मीदवारों पर मंथन किया. रविवार को एनडीए की सीटों का बंटवारा हो गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय ने कहा की उम्मीदवारों की सूची भी जल्द ही जारी करेंगे. तीनों दल के संसदीय बोर्ड की बैठक पूरी होगी उसके बाद हमलोग फिर एक साथ नाम जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि गठबंधन के तहत 17 सीटों पर जदयू, 17 पर बीजेपी और 6 सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: बिहार में महागठबंधन में बढ़ी बेचैनी, जीतन राम मांझी ने कहा आज का दिन निर्णायक
बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं जिनमें से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल BJP और जद (यू) 17-17, जबकि लोजपा छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. गिरिराज सिंह की मौजूदा लोकसभा सीट (नवादा) लोजपा के खाते में चली गई है.
पासवान की एलजेपी को मिलीं ये 6 सीटें
रामविलास पासवान की राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के खाते में गठबंधन के तहत जो 6 सीटें आई हैं, उनमें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई और नवादा हैं.
बिहार में इन सीटों पर लड़ेगी जेडीयू
नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उनमें वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, गोपालगंज, सिवान, बांका, काराकाट, नालंदा, जहानाबाद और गया शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः बिहार:NDA की सीटों का ऐलान, गिरिराज सिंह की सीट लोजपा के खाते में, देखें पूरी लिस्ट
बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान संपन्न होगा. पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू होगा, जबकि सातवां एवं अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के साथ संपन्न होगा. मतों की गणना 23 मई को की जाएगी. बिहार के कुल 7.06 करोड़ मतदाताओं में 3.73 करोड़ पुरुष मतदाता और 3.32 करोड़ महिला मतदाता हैं जबकि 2406 तीसरे लिंग श्रेणी के हैं, जो कि 72,723 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बिहार में 15.50 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Source : Rajnish Sinha