Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी की नेता और मथुरा की लोकसभा सीट से उम्मीदवार हेमा मालिनी ( BJP MP Hema Malini ) ने कांग्रेस रणदीप सुरेजवाला ( Congress leader Randeep Surjewala ) के उनको लेकर महिला विरोधी बयान पर पलटवार किया है. हेमा मालिनी ने कहा कि वो मशूहर लोगों को ही निशाना बनाते हैं, क्योंकि सामान्य लोगों को टारगेट करने से उनका कोई फायदा नहीं होने वाला. बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने कहा कि यह उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है. आज बीजेपी उम्मीदवार के रूप में मुझे नामांकन करना है. कोई क्या कह रहा है खुशी के इस मौके पर मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती.
#WATCH | Mathura, UP: On Congress leader Randeep Surjewala's statements on her, BJP MP Hema Malini says, "... They target only popular people because targeting the unpopular ones won't do them any good... They should learn how to respect women from PM Narendra Modi... I am here… pic.twitter.com/9FnPXTmqN4
— ANI (@ANI) April 4, 2024
कांग्रेस नेता ने हेमा मालिनी को लेकर की थी अभद्र टिप्पणी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरेजवाला ने हेमा मालिनी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि हम लोग विधायक और सांसद क्यों बनाते हैं. ताकि वो हमारी बात उठा सकें और मनवा सकें....कांग्रेस नेता ने यह बयान हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के कैथल स्थित एक गांव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही थी. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता के इस बयान को अभद्र व महिला विरोधी बताया है. हालांकि सुरजेवाला का कहना है कि मेरे बयान वाली वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. मेरा आशय किसी को नीचा दिखाने या अपमान करने का नहीं था.
"Video distored by BJP, no intention to insult anyone" Randeep Surjewala on remarks against BJP MP Hema Malini
Read @ANI Story | https://t.co/RZtHRDDfDY#RandeepSurjewala #HemaMalini #Congress #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ZZnJvOG4Vo
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2024
आज मथुरा सीट से नामांकन करेंगी हेमा मालिनी
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं पूरा करूंगी. इस बार मथुरा की जनता के लिए बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे.
यूपी के उपमुख्यमंत्री ने बताया नारी शक्ति का अपमान
#WATCH | Mathura: BJP MP Hema Malini arrives to file her nomination for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/lDMOCNEv2n
— ANI (@ANI) April 4, 2024
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हेमा मालिनी के खिलाफ जो बयान कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता ने दिया है, मैं उसकी निंदा करता हूं. कांग्रेस पार्टी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए...कांग्रेस के नेता लगातार नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं. देश की जनता कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी.
Source : News Nation Bureau