दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कृष्ण कुमार शेहरावत पार्टी में 20 साल सक्रिय रहने के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. शेहरावत का पार्टी में स्वागत करते हुए आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि कई राजनीतिक दलों के कई वरिष्ठ नेताओं ने आप के रूप में नया घर पाया है. शेहरावत के आप की सदस्यता ग्रहण करते समय पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेता और राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य दुर्गेश पाठक और तुगलकाबाद से विधायक सहीराम पहलवान औपचारिकताएं पूरी करने के लिए मौजूद थे.
शेहरावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह विगत चार साल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नीतियों और सरकार चलाने के तौर-तरीकों से प्रेरित हुए हैं.
Source : IANS