एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति को लेकर कहा, कि मैं राजनीति के बारे में जितना समझता हूं, उसके हिसाब से मुझे नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. शरद पवार ने आगे कहा, मैं एक ज्योतिषी नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि भाजपा को आवश्यकता अनुसार सीट नहीं मिलेंगी. पवार ने कहा, मुझे लगता है कि भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा और उन्हें कम सीटें हीं मिलेंगी.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस में आने के बाद प्रियंका गांधी ने पहली बार रैली को किया संबोधित, कहा- जागरूकता से बड़ी कोई देशभक्ति नहीं
उन्होंने कहा, भाजपा एक सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है लेकिन सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी उनके पास एक वांछित पीएम नहीं होगा. उन्हें अन्य पक्षों की मदद लेनी होगी और अगर ऐसा होता है तो उन्हें नए पीएम की तलाश करनी होगी.
Source : News Nation Bureau