BJP ने रायबरेली और कैसरगंज सीट से सस्पेंस किया खत्म, इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से बृजभूषण शरण के बेटे को दिया टिकट

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
BJP Candidates List

BJP Candidates List( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण पूरे हो चुके हैं. जबकि तीसरे चरण के लिए 07 मई को मतदान होना है. ऐसे में देश में सियासी घमासान का माहौल है. राजनीतिक दल जहां शेष चरणों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं तो स्टार प्रचारक धुआंधार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इस क्रम में उत्तर प्रदेश के दो हॉट सीट रायबरेली और कैसरगंज के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह क बेटे करण भूषण को टिकट दिया है. 

काफी मंथन के बाद बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी इन दोनों सीटों (रायबरेली और अमेठी) से ही अपने पत्ते नहीं खोल रही थी. कैसरगंज से जहां मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर पेंच अटका हुआ था. वहीं, पार्टी रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार के ऐलान का इंतजार कर रही थी. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि इस सीट से गांधी परिवार से ही कोई चुनाव लड़ेगा. असल में शुरुआत से ही माना जा रहा था कि बीजेपी इस बार कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं देगी. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में उनका नाम आने और उसको लेकर की गई बयानबाजी को माना गया है. राजनीतिक गलियारों में बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण का नाम टिकट के दावेदारों में सबसे मजबूत माना जा रहा था. 

कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह

इसके अलावा कांग्रेस की परंपरागत सीट रही रायबरेली इस बार सोनिया गांधी के राज्यसभा चले जाने के बाद खाली हो गई थी. इसके बाद इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों का ही नाम चल रहा है. यही वजह है कि अमेठी सीट पर मिली सफलता के बाद अब बीजेपी रायबरेली सीट पर किसी तरह विजय पताका लहराना चाहती है. आपको बता दें कि दिनेश प्रताप सिंह यूपी की योगी सरकार में मंत्री रहे हैं. इसके अलावा 2010 और 2016 में कांग्रेस की ओर से विधान परिषद रह चुके हैं. दिनेश ने 2018 में बीजेपी का दामन थामा था.

Source : News Nation Bureau

BJP Candidates list UP bjp candidates list raebareli seat Kaiserganj seat
Advertisment
Advertisment
Advertisment