BJP Sankalp Patra: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल है. राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं तो नेता तीखी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप में मशगूल है. इसके साथ राजनीतिक दलों की तरफ से अपने घोषणापत्रों में कई तरह के दावे और वादे किए जा रहे हैं. इस क्रम में कांग्रेस के न्याय पत्र के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना चुनाव घोषणापत्र - 'संकल्प पत्र' जारी किया. बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष के लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं.
Lok Sabha polls: BJP manifesto focuses on UCC implementation, maintaining peace in Northeast
Read @ANI Story | https://t.co/XCSW21iAxP#BJPManifesto #LokSabhaElection #uniformcivilcode pic.twitter.com/blxZKHfpC0
— ANI Digital (@ani_digital) April 14, 2024
भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' जारी होने पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि 10 साल में जिस तरह 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से निकाला गया है और आगे भी गरीबी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी... 2014 और 2019 में जो हमने कहा था, अक्षरशः वो पूरा हुआ है... गांव के अंदर रेहड़ी लगाने वाले की चिंता भी भाजपा करती है... कांग्रेस के लोग केवल भ्रम फैला रहे हैं..."
#WATCH | BJP 'Sankalp Patra'/manifesto release | Delhi: Party's National General Secretary Tarun Chugh says, "The Sankalp Patra' that PM Modi has presented today is complete, keeping in mind all four directions of India and sections of society...The elderly people of the country… pic.twitter.com/uVosjWETtE
— ANI (@ANI) April 14, 2024
बीजेपी द्वारा घोषणापत्र - 'संकल्प पत्र' जारी करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हम अपना संकल्प पत्र जारी किए हैं और देश के सामने अपनी बात रखी है जिसके लिए मैं बीजपी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देना चाहूंगा. हम कोई संकल्प लेते हैं तो उसे लागू भी करते हैं......
#WATCH | Bhopal: On BJP releasing its manifesto - 'Sankalp Patra', Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav says, "Today on Dr BR Ambedkar's birth anniversary, we have released our Sankalp Patra and have put our point in front of the country, for which I would like to… https://t.co/Fwx6HbPXmX pic.twitter.com/Hg2Gq8MijA
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के चुनावी घोषणापत्र 'संकल्प पत्र' जारी होने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को सीधा और स्पष्ट संदेश है कि भारत अब विकसित भारत बनने जा रहा है... ये क्रांतिकारी कदम हैं, जिसका लाभ हर देशवासी को मिलने वाला है."
#WATCH | BJP 'Sankalp Patra'/manifesto release | Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva says, "BJP's 'Sankalp Patra' is a clear signal to the country that India is going ahead in the direction of becoming 'Viksit Bharat'..." pic.twitter.com/BpcxZjJf8X
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के चुनावी घोषणापत्र 'संकल्प पत्र' जारी होने पर भाजपा नेता नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बहुत बढ़ियां संकल्प पत्र है... पूरा देश पीएम मोदी के साथ है. जीतेंगे मोदी, आएंगे मोदी और छाएंगे मोदी.
#WATCH | Delhi: On the release of BJP's election manifesto - 'Sankalp Patra' for Lok Sabha polls, BJP Leader Shahnawaz Hussain says, "It is a very good manifesto. The entire country is with PM Modi and he will win..." pic.twitter.com/rqCd6GPWAC
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति का ये संकल्प पत्र है... प्रधानमंत्री के आह्वान पर 15 लाख से ज्यादा सुझाव आए हैं... सही अर्थों में ये जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए संकल्प पत्र है... इसमें समाज के हर वर्ग का कल्याण निहित है... मैं समझता हूं कि सारा देश इसका स्वागत करेगा."
#WATCH | Bhopal: On the release of BJP's election manifesto, former Madhya Pradesh CM and party candidate from Vidisha Shivraj Singh Chouhan says, "...This 'Sankalp Patra' is the fulfilment of people's aspirations...More than 15 lakh suggestions have come forward. In true… pic.twitter.com/x2ibzYt2R5
— ANI (@ANI) April 14, 2024
बीजेपी संकल्प पत्र पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की संकल्पना पर आधारित 14 नए संकल्पों के साथ गरीब, युवा, महिलाएं और किसान पर आधारित बीजेपी ने अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है. ये संकल्प पत्र देश की महत्वाकांक्षा है, जो देश का महत्वाकांक्षा है वही मोदी का मिशन है... मैं इसके लिए पीएम मोदी समेत सभी को धन्यवाद करता हूं. यह 'संकल्प पत्र' देश के सभी नागरिकों को एक 'मोदी की गारंटी'. है..''
#WATCH | Lucknow: On the release of BJP's election manifesto - 'Sankalp Patra' for Lok Sabha elections, UP CM Yogi Adityanath says, "...With a dedication to lead India towards a 'Viksit Bharat', with 14 new resolutions and based on the four pillars - the poor, youth, women and… pic.twitter.com/b4VBC7fOVb
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज लोकसभा चुनाव 2024 के क्रम में भाजपा का जो संकल्प पत्र आया है वो ऐतिहासिक संकल्प पत्र है... ये संकल्प पत्र विकसित भारत बनाने की मोदी की गारंटी वाला संकल्प पत्र है... वैचारिक जो हमारे तीन मुद्दे थे उसमें से दो, जम्मू-कश्मीर से 370 हटाना और अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनवाना हमने पूरी कर दिए. समान नागरिक संहिता(UCC) का संकल्प पत्र में वादा किया गया है. मोदी की गारंटी, गारंटी की भी गारंटी है..."
#WATCH Lucknow: On BJP's manifesto - 'Sankalp Patra', UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "The BJP's 'Sankalp Patra' for Lok Sabha elections 2024 is historic... This is a 'Sankalp Patra' with Modi's guarantee of building a 'Viksit Bharat'... Out of our three ideological… pic.twitter.com/lKty9wY5rO
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि ये 'मोदी की गारंटी' का घोषणापत्र है. कैसे भारत 2047 तक विकसित भारत बनेगा और हम कैसे नागरिकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे ये(संकल्प पत्र) उसका रोडमैप है..."
#WATCH | Delhi: On BJP releasing its election manifesto, party's national spokesperson Gaurav Bhatia says, "This manifesto is a manifesto of 'Modi ki Guarantee'. This is a roadmap of how Viksit Bharat will be built by 2047 and how we will meet the expectations of citizens. We are… pic.twitter.com/TBCh3UJAdn
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि ये देश के सुझावों का संकल्प पत्र है, ये देश की आकांक्षाओं का संकल्प पत्र है, देश की आशाओं का संकल्प पत्र है... पीएम नरेंद्र मोदी वचन पूर्ति की पराकाष्ठा हैं... इस संकल्प पत्र के बाद भारत एक विश्व गुरू के रूप में उभरेगा... 4 वर्ग हैं, गरीब, अन्नदाता, युवा और महिला जो विकसित भारत के 4 स्तंभ हैं और हमारे संकल्प पत्र में आपको सबके लिए कुछ न कुछ मिलेगा..."
#WATCH | On the release of BJP's election manifesto, BJP leader Bansuri Swaraj says, "I want to congratulate Prime Minister Narendra Modi for dedicating the manifesto of developed India to the country on such an auspicious occasion. This is a manifesto of the country's… pic.twitter.com/zDTBK4egdv
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा संकल्प पत्र पर यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र मोदी जी के गारंटी के रूप में है. फिर एक बार मोदी सरकार ये हमारी टैग लाइन है और मोदी की गारंटी पर जनता भरोसा कर रही है...हमने आधारभूत परिवर्तन किए हैं और इंडी गठबंधन दल की सरकारें 10 साल पहले थीं, 2004 -2014 तक जो सरकारें थी वो भ्रष्टाचार में डूबी सरकार थी...
#WATCH | Lucknow: On BJP manifesto, Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak says, "BJP's manifesto is in the form of Modi's guarantee. Our tagline is 'Phir ek baar Modi sarkar' and mainly people trust PM Modi's guarantee. The track record of our 10 years- Garib Kalyan Yojana,… pic.twitter.com/KdK194krpu
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इतना अच्छा घोषणापत्र लाकर 2047 में भारत, श्रेष्ठ भारत बनें इस संकल्प को लाने का काम किया है..."
#WATCH पटना: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "...मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इतना अच्छा घोषणापत्र लाकर 2047 में भारत, श्रेष्ठ भारत बनें इस संकल्प को लाने का काम किया है..." pic.twitter.com/4WozabqU5h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
बीजेपी संकल्प पत्र पर LJP(राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि ये ऐसी गारंटी है जो हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी है. मेरे पीएम का नाम हर गारंटी को पूरा करने की गारंटी है और ये पिछले एक दशक में हमने इस बात का अनुभव किया है....ये विश्वास बढ़ता है कि जो आज घोषणापत्र जारी किया गया है वो सिर्फ कागजी दस्तावेज नहीं है जैसे 10 साल पहले होता है था. आज इस बात की गारंटी है कि जो गारंटी उसमें लिखी गई है उसे पूरा किया जाएगा."
#WATCH | Patna, Bihar: On the release of BJP's election manifesto, Lok Janshakti Party President Chirag Paswan says, "Modi ki Guarantee is the guarantee of fulfilment of every guarantee. We have experienced this in the past one decade...For decades we saw manifestos mentioning… pic.twitter.com/qwfPhsdqS9
— ANI (@ANI) April 14, 2024
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र अपने आप में विकसित भारत का संकल्प है. उसमें हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्प पत्र जारी किया गया है. ये मोदी जी की गारंटी है, जब भी वह कोई संकल्प रखते हैं तो वो पूरा होता है... हम घोषणापत्र के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद करते हैं.."
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Khatima: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "...There is a lot of enthusiasm among the people to make PM Narendra Modi the third time Prime Minister because everyone feels that PM Modi is their family..."
On BJP election manifesto, he… pic.twitter.com/EFWgJcoChV
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भाजपा पहली बार चुनाव लड़ने नहीं जा रही है. भाजपा को इस देश ने 10 साल सरकार चलाने का मौका दिया और पीएम मोदी ने 10 सालों में जितने वादे किए थे, वे उन सभी वादों पर फेल साबित हुए... 10 साल की सरकार चलाने के बाद भी अगर 83% जवान बेरोजगार है तो इस बात की क्या गारंटी है कि आपकी रोजगार की गारंटी आगे पूरी होगी... कल जो किसानों के लिए वादा किया गया, उसकी क्या गारंटी है?... यदि आप 10 साल में गारंटी पूरी नहीं कर पाए, तो इस बात की क्या गारंटी है कि आप उसे पूरा करेंगे?"
#WATCH | On the release of BJP's election manifesto, AAP leader & Delhi Minister Gopal Rai says, "BJP was given a chance to run the government in this country for 10 years and all the major promises made by BJP and the Prime Minister of the country in 10 years proved to be a… pic.twitter.com/ICvbJEYn5t
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 60% देश के युवा हैं जिनके बारे में कोई जिक्र नहीं है... कितनी नौकरी देंगे नहीं देंगे इसकी चर्चा नहीं है... बिहार के साथ-साथ जितने गरीब प्रदेश हैं, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं है केवल इधर-उधर की बातें हैं... बिहार की जनता के लिए उस घोषणापत्र में क्या है?... महंगाई और गरीबी को कैसे खत्म करेंगे, इसका भी कोई जिक्र नहीं है...भाजपा के लोगों ने 10 सालों में क्या-क्या नहीं कहा लेकिन क्या-क्या किया है ये सबको पता है... फूड सिक्योरिटी बिल कांग्रेस के जमाने से है, वे(भाजपा) अलग से क्या कर रहे हैं?..."
#WATCH | Patna, Bihar: On the release of BJP's election manifesto, RJD leader & former Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav says, "...There is no mention of the youth in the manifesto. 80 per cent are farmers but there is no mention about them. How many jobs will be given, there is no… pic.twitter.com/9ILuVYIzNO
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि आज भाजपा ने घोषणापत्र नहीं बल्कि 'जुमला पत्र' पूरे देश को दिया है. क्योंकि 10 साल सरकार चलाने के बाद भी वे अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाए... 25% युवा बेरोजगार हैं... महंगाई अपनी चरम सीमा पर है... आज एक आम परिवार के लिए घर चलाना लगभग असंभव हो गया है... जितना खर्चा पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना पर हुआ है वो दिल्ली के स्वास्थ्य बजट से भी कम है... इसी 'जुमला पत्र' में कहा गया था कि किसानों की आय दोगुना करेंगे. आज वो वादा गायब हो गया... इस घोषणापत्र में MSP कानून की बात तक नहीं की गई है..."
#WATCH | Delhi: On the release of BJP's election manifesto, AAP leader and Delhi minister Atishi says, "Today the BJP has given the 'Jumla Patra' to the entire country. Even after running the government for 10 years, they were not able to fulfil even one of their promises. They… pic.twitter.com/ONE0cToPTo
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के संकल्प पत्र पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि इससे देश में पहले किसी भी सरकार को गोलपोस्ट बदलने की 'बीमारी' नहीं हुई थी... आपने(भाजपा) 2014 में जो कहा था, 2019 में आपने उस पर कोई हिसाब नहीं दिया और 2019 में नए 'जुमले', नए गोलपोस्ट के साथ रख दिए. आप 2024 की बात करते हुए 2047 में पहुंच गए. उन्होंने(बीजेपी) घोषणापत्र में लिखा है कि वे 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेंगे, आप कहां होंगे, क्या आप सरकार में होंगे? आपको 5 साल का हिसाब देना चाहिए... वे बड़ी सफाई से झूठ बोलते हैं लेकिन इतनी बार झूठ बोल चुके हैं कि कोई उन पर भरोसा नहीं करता है. उन्होंने (पीएम मोदी) एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने बाल सफेद करता हूं, 'हुजूर आप सिर्फ बाल सफेद नहीं करते हैं, आप झूठ भी बड़े सफेदपोश ढंग से पेश करते हैं.''
#WATCH | On BJP's manifesto - 'Sankalp Patra', Congress leader Pawan Khera says, "None of the govt before this has suffered the 'disease' of shifting goalposts. What you said in 2014, you gave no account on that in 2019 and you put new 'jumlas' and goalposts in 2019 and in 2024… pic.twitter.com/ImNGqHQpQQ
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा ने संविधान को कमजोर किया है. उनके सांसद ने कहा कि 400 सीटें चाहिए, संविधान बदलना है... उन्होंने भारत को किसानों की हत्या में प्रथम देश बनाया... पीएम मोदी ये बताने में असमर्थ हैं कि हमारा देश दुनिया में सबसे ज्यादा कर्जदार हो गया है... जो बोलते हैं वो करते ही नहीं, ये मोदी की गारंटी है... जो बोला झूठ बोला. झूठ की गारंटी, मोदी की गारंटी."
#WATCH | Lok Sabha Elections 2024 | Bhopal: Madhya Pradesh Congress president Jitendra (Jitu) Patwari says, "BJP has weakened the Constitution on the birth anniversary of Babasaheb Ambedkar. Their MP said that they require 400 seats as they have to change the Constitution. BJP… pic.twitter.com/XV66yQa6gF
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने(पीएम मोदी) ऐसा कोई बड़ा काम नहीं किया जिससे देश की जनता, युवाओं, किसानों को लाभ हो... महंगाई इतनी बढ़ गई है... उसकी उन्हें फिक्र नहीं है... उन्होंने(पीएम मोदी) पहले जो ट्रेलर बताया है उसमें ना डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी की बात की गई और ना ही गैस सिलेंडर की... इससे साबित होता है कि उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ खास नहीं है... हम(कांग्रेस) फूड सिक्योरिटी एक्ट लाए... आपने अगर हमारे दिए गए राशन में 5 किलो की बढ़ोतरी की है तो वो कोई उपकार नहीं है..."
#WATCH | On BJP releasing its election manifesto, Congress president Mallikarjun Kharge says, "...He (PM Narendra Modi) had said that he will double farmers' income. He had said that he would increase MSP and give a legal guarantee - this is the guarantee. He didn't do any such… pic.twitter.com/xaiwrKAcJA
— ANI (@ANI) April 14, 2024
भाजपा के चुनावी घोषणापत्र 'संकल्प पत्र' जारी होने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस पर सिर्फ हंसा जा सकता है और कोई प्रतिक्रिया नहीं हो सकती. पीएम मोदी ने 2014 में खुद कहा था कि 15 लाख रुपये सबको मिलेंगे लेकिन हुआ क्या? पिछले 10 सालों में तीन गुना बेरोजगारी बढ़ गई... आज किसी की साख खत्म हुई है तो वो खुद पीएम मोदी की हुई है. जिस आदमी की खुद गारंटी नहीं है उसकी गारंटी का क्या मान?"
#WATCH | On 'Modi Ki Guarantee' at BJP's manifesto - 'Sankalp Patra', Congress leader Pramod Tiwari says, "One can only laugh about it instead of giving any other reaction. PM Modi himself said about 15 lakh to everyone, 2 cr jobs but unemployment rose by three times, inflation… pic.twitter.com/fsNeQccSJR
— ANI (@ANI) April 14, 2024
बीजेपी घोषणापत्र पर पूर्व राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कह कि 2014, 2019 में जो माहौल था अब वो रही नहीं. इन्होंने जो वादे किए वो पूरे नहीं हुए...इतने मुद्दे इनके सामने आ चुके हैं कि अब वो BJP में विश्वसनीयता वाली बात नहीं रही. ये मोदी के नाम पर कब तक राजनीति करेंगे.....मैं समझता हूं कि इस बार माहौल बदला हुआ लगता है और चौंकाने वाले प्रणाम आ सकते हैं."
"Promises made by BJP remained promises only": Ashok Gehlot on BJP manifesto
Read @ANI Story | https://t.co/CJ2a3fn1Ig#ashokgehlot #BJPManifesto #bjpsankalppatra #LokSabaElection2024 pic.twitter.com/Okf0zHv9x6
— ANI Digital (@ani_digital) April 14, 2024
Source : News Nation Bureau