Advertisment

कांग्रेस को वोट देने पर मार दी गोली, जानें क्या है मामला

एक भाई ने दूसरे को सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने उसकी समर्थित पार्टी को वोट नहीं दिया था. गोली से गंभीर घाव खाया भाई अस्पताल में इलाज करा रहा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
कांग्रेस को वोट देने पर मार दी गोली, जानें क्या है मामला

सांकेतिक चित्र

Advertisment

राजनीतिक हिंसा सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं हो रही है. हरियाणा भी इससे अछूता नहीं बचा है. हालांकि दुर्भाग्य की बात यह है कि इस आग में अब परिवार भी झुलसने लगे हैं. ऐसी ही एक घटना में एक भाई ने दूसरे को सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने उसकी समर्थित पार्टी को वोट नहीं दिया था. गोली से गंभीर घाव खाया एक भाई तो अस्पताल में इलाज करा रहा है और दूसरे का अंदर जाना तय है. ऐसे में घर पर गम का माहौल है.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में बवाल के बाद ममता बनर्जी और BJP आमने सामने

कांग्रेस को वोट देने पर चला दी गोली
वाक्या 12 मई को हरियाणा में मतदान के दिन का है. वोटिंग के दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थक भिड़ गए थे. शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी समर्थक धर्मेंद्र ने अपने चचेरे भाई राजा को गाली मार दी. गोली मारने की वजह बना राजा का कांग्रेस को वोट देना. इस घटना में राजा की मां भी घायल हो गई, क्योंकि तमंचे से निकले झर्रे उसे भी लग गए थे

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में सुहाना हुआ मौसम, गड़गड़ाहट के साथ चल रही हवाएं

एक भाई अस्पताल में तो दूसरे का जेल जाना तय
झज्जर के एसएचओ रमेश कुमार के मुताबिक, 'सैलाना गांव में सोमवार को गोलीबारी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने तक आरोपी राजा पर गोली चलाकर फरार हो चुका था. वारदात में अवैध तमंचा इस्तेमाल में लाया गया था. राजा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. झगड़े की वजह राजा का कांग्रेस को वोट देना बना था. धर्मेंद्र राजा से बीजेपी को वोट डालने की कह रहा था, लेकिन राजा ने बात नहीं मानी. फिलहार राजा की हालत स्थिर है.'

HIGHLIGHTS

  • 12 मई को छठे चरण के मतदान के दिन हरियाणा के झज्जर में हुई वारदात.
  • बीजेपी समर्थक भाई ने अपने ही चचेरे भाई पर चला दी गोली. पीड़ित की मां भी घायल.
  • गोली मार कर आरोपी हो गया फरार. चचेरा भाई अस्पताल में करा रहा इलाज.

Source : News Nation Bureau

election Violence Jhajjar Cousin BJP supporter Loksabha Elections 2019 General Elections 2019 Shoots For Voting For Congress
Advertisment
Advertisment
Advertisment