केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. इसके बावजूद बीजेपी की कवायद जारी है. बीजेपी उमा भारती को भोपाल से लड़ाना चाहती है. कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के खिलाफ वो भोपाल से उमा भारती को उतारना चाहती है. उमा भारती की शर्तों के बाद आरएसएस उन्हें मनाने में जुटा हुआ है. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने उमा भारती को मिलने के लिए बुलाया है.
फिलहाल उमा भारती झांसी से सांसद हैं और इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. कांग्रेस भोपाल की सीट पर दिग्विजय सिंह को उतारा है और बीजेपी को उनकी काट नहीं मिल रही है. बीजेपी की परेशानी को देखते हुए अब आरएसएस ने कमान संभाल ली है.
Source : News Nation Bureau