पश्चिम बंगाल में भाजपा की लहर ने ममता दीदी को तनाव में डाल दिया : राजनाथ सिंह

पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जीतने का दावा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा लहर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'बहुत तनाव' में डाल दिया है

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में भाजपा की लहर ने ममता दीदी को तनाव में डाल दिया : राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जीतने का दावा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा लहर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'बहुत तनाव' में डाल दिया है. राजनाथ ने कांथी में एक रैली में कहा, "दीदी भाजपा लहर के कारण इतना तनाव में हैं कि वह प्रधानमंत्री का फोन भी नहीं उठाती हैं. पूरा देश समझ सकता है कि भाजपा की लहर पूरे बंगाल में फैल रही है और यहां पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर जीत का झंडा फहराएगी."

कांथी में 12 मई को छठे चरण में मतदान होना है. राजनाथ ने लोगों को याद दिलाया कि कैसे ममता बनर्जी ने वादा किया था कि अगर वह मुख्यमंत्री बनती हैं तो 'वह मां माटी मानुष' की सुरक्षा करेंगी. उन्होंने कहा, "लेकिन मैं कह सकता हूं कि तीनों में से कोई सुरक्षित नहीं है."

यह भी पढ़ें ः Ayodhya Land Case : सुप्रीम कोर्ट ने मध्‍यस्‍थता पैनल को दिया 15 अगस्‍त तक का समय

ममता बनर्जी के उस बयान का जिक्र करते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब कोई 'जय श्रीराम' का नारा लगाता है तो वह उन्हें अपमानित करता है, उन्होंने कहा, "क्या भगवान राम के नाम से इतनी घृणा है? लोग जय श्रीराम, जय मां काली या जय मां दुर्गा कह सकते हैं। स्थिति इतनी अजीब हो गई है कि देवताओं के नाम यहां अपमानजनक लग रहे हैं."

यह भी पढ़ें ः गौतम गंभीर के मानहानि मुकदमे के बाद अब केजरीवाल उठाएंगे ये कदम, जानिए क्या

सोशल मीडिया पर चार मई को वायरल हुए वीडियो में मुख्यमंत्री 'जय श्रीराम' का नारा लगा रहे लोगों के एक समूह का सामना करने के लिए अपने वाहन से बाहर आती दिख रही हैं. ममता बनर्जी अपने वाहन से घाटल में जनसभा करने के लिए जा रही थीं. ममता के काफिले के रुकने के बाद लोगों ने भागना शुरू कर दिया, लेकिन ममता ने वापस आने की चुनौती दी और आरोप लगाया कि उनमें कुछ उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे.

यह भी पढ़ें ः बिहार : छठे चरण की 8 सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, रविवार को डाले जाएंगे वोट

राजनाथ सिंह ने बंगाल को प्रतिष्ठित नेताओं की भूमि बताया. उन्होंने कहा, "इस भूमि पर मुख्यमंत्री जिस तरह से बोल रही हैं, वह देश के नागरिकों के समझ से परे है." लोगों से भाजपा को वोट करते समय साहसी होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के कांथी में लोगों को किया संबोधित
  • बंगाल के कांथी में 12 मई को छठे चरण में मतदान होना है
  • गृह मंत्री ने बंगाल को प्रतिष्ठित नेताओं की भूमि बताया

Source : IANS

BJP West Bengal Mamata Banerjee rajnath-singh lok sabha election 2019 Rajnath Singh rally General Election 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment