सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के अगले दिन बीजेपी के बूथ ऑफिस में एक शख्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इसके पहले भी बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने इस राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार का 'जंगलराज' करार देकर चुनाव आयोग से पूरे मामले का संज्ञान लेने को कहा है.
बताते हैं कि गुरुवार सुबह बीजेपी के बूथ ऑफिस में शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. जांच-पड़ताल में शव की पहचान 42 वर्षीय नित्या मंडल के रूप में हुई, जो मजदूरी करता था. हालांकि स्थानीय नेताओं ने नित्या को बीजेपी समर्थक बताया. इससे माहौल और गर्म हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने इसे बिहार का जंगलराज करार देकर चुनाव आयोग से मामले को संज्ञान में लेने को कहा है. उन्होंने कहा, 'बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगातार राज्य प्रायोजित हिंसा झेलनी पड़ रही है. '
गौरतलब है कि इसके पहले भी बीजेपी समर्थकों और कार्यकर्ताओं की हत्या हुई हैं. बीजेपी ने इन सभी राजनीतिक हत्याओं के लिए ममता बनर्जी सरकार और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए बीते दिनों चुनाव आयोग से भी गुहार लगाई थी. ऐसे में गुरुवार को मिले शव के बाद राज्य का सियासी पारा फिर गर्म हो गया है.
Source : News Nation Bureau