लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 2014 से भी प्रचंड और ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई. जहां 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत हासिल की थी तो वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का ग्राफ और भी ज्यादा विस्तृत हो गया. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली है. इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पूरा देश एकजुट हुआ, लिहाजा पीएम मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद का जिम्मा संभालेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जीत पर जहां टीम इंडिया के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड थोड़ा-सा खामोश दिखे. बॉलीवुड के तीनों बड़े 'खान', सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से खबर लिखे जाने तक नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई नहीं दी है. जबकि दूसरी ओर राष्ट्रवादी अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने प्रधानमंत्री को उनकी शानदार जीत की बधाई दी है.
अक्षय के अलावा अजय देवगन ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उरी फिल्म से अपनी व्यापक पहचान बनाने वाले अभिनेता विकी कौशल ने भी नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी को बधाई देने वालों की लिस्ट में वरुण धवन, अर्जुन रामपाल, शाहिद कपूर, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर समेत कई फिल्मी सितारे शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau