लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण की वोटिंग के लिए आज शाम 5 बजे से प्रचार बंद हो जाएगा. नेताओं की चुनावी रैलियां जहां चौथे चरण में वोटिंग है वहां रुक जाएंगी लेकिन नेता तो हरदम ही जनता के बीच अपने भाषण, चुनावी वादे और किसी न किसी प्रकार से जनता और अपने कार्यकर्ताओं से जुड़े रहना चाहते हैं ताकि वो अपने क्षेत्र में कहीं से भी कम न पड़ें. सोशल मीडिया के उदय के बाद से नेताओं के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने का सरल उपाय है. इसी क्रम में शनिवार को BSP सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया के माध्यम से सत्तारूढ पार्टी बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला.
बीजेपी के दावे व वादे- केवल हवाहवाई
— Mayawati (@Mayawati) April 27, 2019
इनकीे घोषणायें-जनता की आँखों में धूल झोंकने वाले
बीजेपी के आँकड़े-सफेद झूठ
बीजेपी की सरकारें-झूठ व नाटकबाजी की सरताज
इनके नेतागण-नम्बर 1 के जुमलेबाज
बीजेपी का सही अर्थ-केवल धन्नासेठों का विकास
अर्थात जनता की पुकार नो मोर गरीब-विरोधी मोदी सरकार
उन्होंने ट्विटर हैंडल से बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के चुनावी वादों को हवा-हवाई बताते हुए जनता की आंखों में धूल झोंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को जुमले बाज और नाटकबाजी की सरकार बताया है. उन्होंने लिखा कि बीजेपी का सही अर्थ है केवल धन्नासेठों का विकास जिसका मतलब है जनता की पुकार नो मोर गरीब-विरोधी मोदी सरकार.
केन्द्र व यूपी में भी बीजेपी की सरकार होने के बावजूद यूपी की अति-गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन का चेहरा अबतक थोड़ा भी क्यों नहीं बदला है? पीएम श्री मोदी क्या नज़र मिलाकर इसका जवाब जनता को दे पायेंगे? दूसरों को बुरा कहने के आदी वे अपने गिरेबान में झांक कर क्यों नहीं देखना चाहते हैं?
— Mayawati (@Mayawati) April 27, 2019
बसपा सुप्रीमों यहीं चुप नहीं हुईं उन्होंने केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य और केंद्र दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार होने के बावजूद यूपी की अति गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन का चेहरा अब तक क्यों नहीं बदला. क्या पीएम मोदी जी नजर मिलाकर इस बात का जवाब दे पाएंगे. दूसरों को बुरा कहने के आदती हो चुके पीएम मोदी जी क्या अपने गिरेबान में झांक कर नहीं देखना चाहेंगे.