Advertisment

बिहार की सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी मायावती की पार्टी BSP

लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) बिहार में महागठबंधन से अलग राह पकड़ते हुए अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार की सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी मायावती की पार्टी BSP

मायावती (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) बिहार में महागठबंधन से अलग राह पकड़ते हुए अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. बीएसपी ने राज्य की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. इसको लेकर बीएसपी की अध्यक्ष मायावती ने राज्य के नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई है. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने सोमवार को बताया कि अध्यक्ष मायावती ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार को निर्देश जारी किया है, जिसके मुताबिक पार्टी सभी 40 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में बीएसपी के जनाधार और सक्रियता को बढ़ाने का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है.

इस बीच, बिहार प्रदेश प्रभारी डॉ़ लाल जी मेधंकर ने एक बयान जारी कर कहा है कि राजनीतिक और जातिगत भागीदारी को ध्यान में रखते हुए सभी सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करने का भी निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिया गया है. उम्मीदवारों के चयन को ध्यान में रखते हुए पार्टी प्रमुख मायावती ने 28 फरवरी को दिल्ली में बिहार के नेताओं की बैठक बुलाई है.

Source : IANS

Bihar Loksabha Election BSP bihar loksabha election
Advertisment
Advertisment
Advertisment