Advertisment

बीएसपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, यूपी पुलिस दलितों को वोट डालने से रोक रही है

बीएसपी ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बीएसपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, यूपी पुलिस दलितों को वोट डालने से रोक रही है

मायावती (फाइल फोटो)

Advertisment

चुनाव का महापर्व आज से शुरू हो चुका है जो 23 मई तक चलेगा. 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के लिए लोग अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपने पसंदीदा प्रतिनिधियों के नाम के आगे बटन दबा रहे हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने चुनाव आयोग का रूख किया है. बीएसपी ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है. बीएसपी ने कहा है, 'कई पोलिंग बूथों पर जहां बसपा वोटरों को, विशेष तौर पर दलितों को वोट डालने से यूपी पुलिस द्वारा रोका जा रहा है. बसपा ने आरोप लगाया कि उच्चाधिकारियों के इशारों पर पुलिस ऐसी कार्रवाई कर रही है. पार्टी ने चुनाव आयोग से तत्काल इस मामले में दखल देने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्रः वोट डाल कर लौट रहे थे लोग, पलट गया ट्रैक्टर, 3 की मौत, 9 घायल

इधर, लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) में हिंसक झड़प हो गई. रसूलपुर गुजरान गांव में गुरुवार दोपहर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर कुछ ग्रामीणों बीएसएफ जवानों से भिड़ गए. ग्रामीणों ने जवानों से हाथपाई की और पथराव किया. स्थिति बिगड़ती देख सुरक्षाबलों ने हवा में गोलियां चला दीं, जिससे हड़कंप मच गया.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections mayawati up-police lok sabha election 2019 BSP lok sabha elections first phase Lok Sabh first phase 91 Lok Sabha seats all seats in first phase 11th April voting elections in 20 states 11th April elections yogi adiyatanath
Advertisment
Advertisment