वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना नमांकन भर दिया है. वे तीसरी बार इस सीट से लड़ने जा रहे हैं. इस हाईप्रोफाइल सीट पर एक जून को मतदान होना है. इस सीट को लेकर पूरे देश में ही नहीं, विदेशों में भी चर्चा है. ऐसे में कई उम्मीदवार उनके खिलाफ मैदान में खड़े हैं. इस बार पीएम के खिलाफ 41 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा था. मगर इसमें 33 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हो गया. ऐसे में अब काशी से कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट से पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई तय की गई है. ऐसे में अगर प्रत्याशी अपना नामांकन वापस नहीं लेते हैं, तो 8 उम्मीदवार उनके खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Punjab Visit: सीएम केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, अमृतसर में 'आप' उम्मीदवार के लिए किया रोड शो
हास्य कलाकार श्याम रंगीला का पर्चा खारिज
जिन 33 लोगों का पर्चा खारिज हुआ है, उनमें 29 साल के हास्य कलाकार श्याम रंगीला का नाम शामिल है. उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ 14 मई को वाराणसी सीट से पर्चा भरा था. मगर अगले ही दिन नामांकन निरस्त कर दिया गया. पर्चा भरने की आखिरी तारीख 14 मई थी. अन्य उम्मीदवारों में पीएम के खिलाफ इंडिया गठबंधन की ओर से अजय राय और बसपा की ओर से अतहर जमान लारी मैदान में हैं.
2014 और 2019 में पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ा
अजय राय बीते दो लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का सामना कर चुके हैं. अजय राय ने 2014 और 2019 में पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ा था. मगर उस समय पीएम मोदी की लहर थी. इस कारण उन्हें बड़ी हार झेलनी पड़ी. इससे पहले अजय राय भाजपा में थे. 2012 में वे कांग्रेस से जुड़े थे. इससे पहले निर्दलीय उम्मीदवारों में गगन प्रकाश, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी के पारस नाथ केशरी, युग तुलसी पार्टी के उम्मीदवार कोली शेट्टी शिवकुमार के साथ दो निर्दलीय उम्मीदवार संजय सिंह और कुमार यादव चुनावी मैदान में उतारे हैं. काशी में आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा. वहीं 4 जून को रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. अब सिर्फ तीन चरणों का मतदान रह गया है.
Source : News Nation Bureau