PM मोदी का पलटवार, आज पूरा देश बनकर खड़ा हो गया है चौकीदार

2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' अभियान की शुरुआत की तो विपक्ष के निशाने पर आ गए.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
PM मोदी का पलटवार, आज पूरा देश बनकर खड़ा हो गया है चौकीदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisment

2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' अभियान की शुरुआत की तो विपक्ष के निशाने पर आ गए. उन्‍होंने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि इन्होंने चौकीदारों का अपमान किया, आज पूरा देश चौकीदार बनकर खड़ा हो गया है. अब चौकीदार शब्द देशभक्ति का पर्याय बन गया है.

मोदी के इस ट्वीट उनके फाॅलोवर्स के भी हजारों कमेंट्स आए हैं. इनमें से एक लिखते हैं कि दल्ले तड़पे , चमचे तड़पे , तड़पे हर गद्दार देश का बच्चा-बच्चा बोले मैं हूँ चौकीदार जोगीरा सा रा रा रा. वहीं एक अन्‍य यूजर ने कहा कि महागठबंधन समेत विपक्षी दलों ने चौकीदार को चोर कह कर लाखों सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वालों का अपमान किया है और अब वही चौकीदार शब्द देशभक्ति का पर्याय तो बन ही गया है और महागठबंधन की असलियत भी सामने आ गई है.

यह भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अरुण जेटली, पीयूष गोयल समेत सभी BJP के दिग्‍गज बने 'चौकीदार'

पीएम मोदी ने इस अभियान के तहत उन्‍होंने न केवल कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' नारे का जवाब दिया है बल्‍कि अपने समर्थकों से 'मैं भी चौकीदार' का संकल्प लेने की अपील की है. इसके लिए उन्‍होंने अपने ट्वीटर अकाउंट का नाम Chowkidar Narendra Modi कर दिया है. मोदी के अलावा अमित शाह, पीयूष गोयल समेत सभी बीजेपी नेताओं ने अपने ट्वीटर हैंडल पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिख दिया.

यह भी पढ़ेंः क्‍या 'चौकीदार चोर है' पर भारी पड़ेगा 'मोदी है तो मुमकीन है', जानिए उन नारों को जिन्‍होंने बदल दी थीं सरकारें

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर एक बार फिर से खुद को चौकीदार बताया है. उन्‍होंने लिखा है, '' आपका चौकीदार दृढ़ता से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है, लेकिन इस काम में मैं अकेला नहीं हूं. हर वो आदमी जो भ्रष्‍टाचार और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो भी एक चौकीदार है. भारत का हर वो आदमी जो देश के विकास के लिए कठिन मेहनत करता है, वो भी चौकीदार है. आज पूरा देश बोल रहा है- मैं भी हूं चौकीदार.''

यह भी पढ़ेंः राफेल केस: राहुल गांधी ने CAG रिपोर्ट को बताया 'चौकीदार जनरल रिपोर्ट', जानें आज की 5 सबसे बड़ी बातें

इसके बाद पीएम मोदी और बीजेपी के नेता विपक्ष के निशाने पर आ गए. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बीजेपी के 'चौकीदार' चुनाव अभियान को लेकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'पीएम नरेंद्र मोदी पिछले चुनाव में 'चायवाले' थे, अब वो 'चौकीदार' बन गए हैं. बीजेपी शासनकाल में भारत गजब का बदलाव देख रहा है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू किए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि 'एक ही चौकीदार चोर है'. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आप आज थोड़ा दोषी महसूस कर रहे हैं. वहीं इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राफेल में 30,000 करोड़ रुपये की चोरी कराने वाला एक ही चौकीदार चोर है.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी पर मायावती गरजीं, कहा-बीजेपी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं 'चौकीदार' अहम है

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राफेल मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी 'चौकीदार' नहीं 'थानेदार' देता है और जनता 'थानेदार' है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गई, अब थानेदार सजा देगा, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी 'चौकीदार' नहीं 'थानेदार' देता है और जनता 'थानेदार' है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गई. अब थानेदार सजा देगा. राफेल तो उड़वा नहीं सके, इसलिए 'स्टंटमैन' ने राफेल की फाइल ही उड़वा दी.'

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

PM Narendra Modi bjp-news Lok Sabh Chowkidar Narendra Modi Twitterlok Sabha Election 2019 Bjp Candidate List 2019 Bjp Candidate List 2019 Delhi Bjp Candidate List 2019 Odisha Bjp Candidate List 2019 Maharashtra Bjp Candidate List 2019 West Bangal
Advertisment
Advertisment
Advertisment