Chunav Results 2024: उत्तर प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले हैं. समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि यह कहना भी अतिश्योक्ति नहीं होगी कि देश में एसपी तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उबर सकती है. वहीं पिछले चुनाव की तुलना की जाए तो बीजेपी को बड़ा झटका देखने को मिल रहा है. क्योंकि अभी तक के रूझानों में बीजेपी अपने दम पर 243 सीटों पर आगे चल रही है. यानि बहुमत के आंकड़े से स्वयं बीजेपी लगभग 30 सीटें पीछे हैं. हालांकि एनडीए बहुमत के आंकडों को पार कर चुका है.
यह भी पढ़ें :UP Election Results 2024: मेरठ में अरुण गोविल आगे, कैराना में इकरा पिछड़ी, जानें अन्य सीटों का हाल
इन सीटों क्या है गणित
चुनाव आयोग के ताजा डेटा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों के रूझान सामने आ रहे हैं. जिसमें 37 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. जबकि 33 सीटों पर एसपी आगे चल रही है. वहीं 7 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई है. साथ ही आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण भी चुनाव जीत रहे हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी रायबरेली से लगातार आगे चल रहे हैं. वहीं स्मृति ईरानी अमेठी की सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी से पिछड़ रही हैं. मैनपुरी से डिंपल यादव और कन्नौज से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. माधवी लता हैदराबाद सीट से पीछे चल रही हैं. दिल्ली से मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं.
यूपी में बीजेपी सपा की सीधी टक्कर
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ा राज्य है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Varanasi Election Result 2024) ने प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ा हैं. जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी प्रदेश की रायबरेली सीट (Raebareli Election Result 2024) से उम्मीदवार हैं. सपा प्रमुख अखिलेश ने कन्नौज से चुनाव लड़ा है. हालांकि इनमें से कोई भी अपनी सीट नहीं हारता हुआ नहीं दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में पीएम मोदी यूपी की वाराणसी सीट से आगे चल रहे हैं. जबकि राहुल गांधी ने रायबरेली सीट पर बढ़त बनाई हुई है.अखिलेश यादव भी अपनी सीट कन्नौज पर आगे चल रहे हैं. राजनाथ सिंह अपनी लखनऊ सीट पर पीछे चल रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- 9 सीटों पर कांग्रेस भी चल रही आगे, एग्जिट पोल हुए धरासायी
- यूपी में समाजवादी पार्टी 36 सीटों पर चल रही आगे
- बीजेपी 37 सीटों पर चल रही आगे, समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बनने की ओर
Source(News Nation Bureau)