दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को थप्पड़ जड़ने वाले युवक की मुसीबत बढ़ गई है. पुलिस ने उस युवक पहले हिरासत में लिया और रातभर पूछताछ की. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ ये कार्रवाई की है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले युवक का नाम सुरेश है. उसने अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान थप्पड़ जड़ा है. इस मामले में पुलिस ने सुरेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) के तहत एफआईआर दर्ज की. अब पुलिस ने हिरासत की जगह उसकी गिरफ्तार दिखाई है.
यह भी पढ़ें ः Hook Up सॉन्ग पर जमकर थिरकीं नेहा कक्कड़, देखते ही देखते Viral हुआ Video
बता दें कि अरविंद केजरीवाल शनिवार को नई दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश गोयल के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक आया और उसने सीएम अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद समर्थकों ने उस शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने भी उसे अपने कस्टडी में ले लिया था. केजरीवाल पर अब तक हुए करीब 8-10 हमले हो चुके हैं.
Source : News Nation Bureau