गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की गिरती सेहत के बीच भाजपा ने 'गोवा में राजनीतिक परिवर्तन' पर विचार शुरू कर दिया है. इसके अलावा कई तरह की खबरें राजनीतिक बाजार में गर्म हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगम्बर कामत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जिसका खुद कांग्रेस नेता दिगम्बर कामत ने बीजेपी की इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी की बातें बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा, मैं रात गोवा लौटूंगा और सोमवार को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में भाग लूंगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं निजी काम के लिए दिल्ली गया था.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस पीसी घोष होंगे भारत के पहले लोकपाल
मनोहर पर्रिकर से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
इससे पहले कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर ने भी दिगम्बर कामत को लेकर बयान दिया उन्होंने कहा, कामत पार्टी नहीं छोड़ेंगे और हमें इसमें कोई संदेह नहीं है. हमें पूरा विश्वास है. चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कामत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. पूर्व सीएम भी हैं यह भाजपा है उन्होंने कहा यह भाजपा है जो अफवाहें फैलाती है.
Source : News Nation Bureau