Lok sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं, जबकि पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान कराया जाएगा. लेकिन अभी तक के चरणों में कम मतदान प्रतिशत एक चिंता का विषय बना हुआ है. इसको देखते हुए प्राइवेट कंपनियां वोटर्स को लुभावने व आकर्षक ऑफर दे रही हैं. इन कंपनियों का उदेश्य चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. इस क्रम में इलेक्ट्रिक कैब एग्रीगेटर ब्लू स्मार्ट ने दिल्ली-एनसीआर के वोटर्स के लिए अनोखा ऑफर पेश किया है. कंपनी ने दिल्ली में मतदान दिवस यानी 25 मई को कैब सर्विस में 50 प्रतिशत छूट का ऐलान किया है.
30 किमी तक की राइड पर 50 प्रतिशत की छूट
कंपनी का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में वोटर्स को पोलिंग बूथ तक जाने पर 30 किमी तक की राइड पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. मतदाना 25 मई को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस पहल का मकसद दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु में वोटर्स को वोटिंग के लिए जागरुक करना है. वहीं, दिल्ली के अलग-अलग मार्केट में जगह-जगह में वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ के पोस्टर लगे हुए हैं. सीटीआई (चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री) ने भी मतदाताओं को जागरुक करने के लिए बड़ी पहल की है. कंपनी की पहल के तहत दिल्ली में वोट करने वालों को बाजारों में खरीदारी करने पर अलग-अलग समान पर ऑफर दिया जाएगा.
दिल्ली में सभी मतदाओं को मार्केट में खरीदारी पर शानदार ऑफर
सीटीआई ने घोषणा की है कि दिल्ली में सभी मतदाओं को मार्केट में खरीदारी पर शानदार ऑफर दिया जाएगा. फिर चाहे वह खाने-पीने की चीज हो या फिर कपड़ों की खरीदारी. यहां तक कि गहनों और ब्यूटी कॉस्मेटिक उत्पादों पर भी अलग-अलग छूट दी जा रही है. सीटीआई ने इस ऑफर में 50 से ज्यादा मार्केट्स को शामिल किया है. इन बाजारों में नेहरू प्लेस, करोल बाग, रोहिणी, चांदनी चौक, लाजपत नगर, कमला नगर समेत दिल्ली के कई बड़े बाजरों को शामिल किया है. इस मार्केट में मतदाता की उंगली पर इंक का निशान दिखाने पर 15 से 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.
Source : News Nation Bureau